दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आकस्मिक आह्वान पे सैकड़ों क तादाद में शिक्षक ख़ालसा कॉलेज, नार्थ कैंपस के बाहर जमा हुए। वजह थी हमारे मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी के ख़ालसा कॉलेज में आगमन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा नीतियों के विरोध में डी.यू.टी.ए. (डेल्ही यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन) के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक काफ़ी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इस विरोध को वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही विफल कर दिया। सभी शिक्षकों को हिरासत में लेकर मॉरिस नगर थाने भेज दिया गया।
साभार:
Take campus conversations to the next level. Become a YKA Campus Correspondent today! Sign up here.
You can also subscribe to the Campus Watch Newsletter, here.
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें