Site icon Youth Ki Awaaz

गॉड्स एंड मेन एक साथ देखा है, नहीं तो BITS पिलानी के फेस्ट OASIS आइये

Nilesh Naraniwal:

BITS पिलानी, पिलानी कैम्पस का सांस्कृतिक महोत्सव ओएसिस इस वर्ष 19-23 अक्टूबर को अपनी खूबसूरत-सी थीम ‘गॉडस् एंड मेन’ के साथ आयोजित होने वाला है। लगातार 96 घंटे चलने वाला यह महोत्सव कई प्रकार के आयोजनों से परिपूर्ण हैं। प्रोफ शोज़, म्यूज़िक प्रतिस्पर्धाएं, विभिन्न क्विज़, चित्र-प्रदर्शनी, डांस प्रतियोगिताएं, फेश-पी, स्ट्रीट-प्ले, स्टेज-प्ले, माइम, कविताएं, मिस्टर एंड मिसिज़ ओएसिस और भी कई ऑनलाइन खेलों से युक्त यह महोत्सव सबके दिलों में एक विशेष स्थान रखता है।

पिछले वर्ष महोत्सव के दौरान थीम ‘अराउंड द वर्ल्ड इन 96 आवर्स’ के मुताबिक कैम्पस को सजाया गया था व कई प्रकार की कलाकृतियां बनाई गयी थी। ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट, पापोन, ‘द लोकल ट्रेन’ और अन्य कई कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर गत ओएसिस में चार-चाँद लगाए थे।

इस ओएसिस में भी सभी को कुछ ऐसे ही यादगार पलों की उम्मीद है। आइए डालते है नज़र ओएसिस-2016 की सुर्खियों पर-

इन कार्यक्रमों के अलावा भी ओएसिस में इवेंट्स होते हैं जो कि दर्शकों को बहुप्रतीक्षित है। एक नजर इन इवेंट्स पर:

ऐसे ही और भी बहुत से इवेंट्स हैं जिनमें भाग लेकर ओएसिस का पूरा लुत्फ़ उठाया जा सकता हैं।

इस महोत्सव के सफल आयोजन के पीछे BITS के सभी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान हैं परंतु विशेष रूप से कॉलेज के डिपार्टमेंट व क्लब इसके सुचालन में कोई कमी नहीं रखते हैं। मुख्य डिपार्टमेंट जैसे डिपार्टमेंट ऑफ कंट्रोल्स, डिपार्टमेंट ऑफ स्पोन्सरशिप, डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल मीडिया, डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट डिज़ाइन एंड पब्लिसिटी, डिपार्टमेंट ऑफ थिएटर, डिपार्टमेंट ऑफ लाइव इवेंट्स, डिपार्टमेंट ऑफ स्टेज एंड लाइट्स कंट्रोल्स, डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिकेशन्स एंड कोरेस्पोंडेंस, डिपार्टमेंट ऑफ रिसेप्शन एंड एकोमोडेशन, डिपार्टमेंट ऑफ फोटोग्राफी, सभी अपने-अपने कार्यों में निपुण हैं एवं ओएसिस के संचालन में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

डिपार्टमेंट के साथ ही साथ सभी क्लब भी ओएसिस में एक अलग भूमिका निभाते हैं। सभी को महोत्सव में होने वाले आयोजनों से अवगत रखने वाले हिन्दी व इंग्लिश प्रैस क्लब, लोगों को अपने नृत्य व गीत से लुभाने वाले डांस क्लब व म्यूज़िक क्लब, हिन्दी व अँग्रेजी से संबन्धित गतिविधियाँ आयोजित करने वाले हिन्दी एक्टिविटीज़ एवं इंग्लिश लैंग्वेज सोसाइटी क्लब, अपनी मनमोहक कला दिखाने वाले हिन्दी ड्रामा, इंग्लिश ड्रामा व माइम क्लब, शॉर्ट-फिल्म्स बनाने वाला फ़िल्म मेकिंग क्लब, सामाजिक-कार्यों से जुड़ा हुआ निर्माण व एन.एस.एस., चित्र-प्रदर्शनी आयोजित करने वाला फोटोग्राफी क्लब, कविता-रचना में माहिर पोएट्री-क्लब, शास्त्रीय-कला संबन्धित रागमल्लिका, ऑनलाइन-टॉक आयोजित करने वाला एम्ब्र्यो क्लब, अपनी कलाकृतियों से मन को मोहने वाला क्रिएटिव एक्टिविटीज़ क्लब, चाँद-तारों की दुनिया में माहिर एस्ट्रॉनॉमी क्लब व पुस्तकों से प्रेम रखने वाले मेट्रिक्स क्लब व कॉलेज में मॉडल बनाने वाला फ़ैशन-क्लब भी अपने अलग-अलग प्रकार के इवेंट्स से सभी का मनोरंजन करते हैं।

सभी की मेहनत, इवेंट्स व कैम्पस की सुंदरता ही हर वर्ष इस महोत्सव को एक नया रूप देती है। NAB, क्लॉक-टावर, सरस्वती-मंदिर, शिव-गंगा, बिरला-म्यूज़ियम, पिलानी आर्ट गेलरी और भी बहुत कुछ ऐसा है जो इस महोत्सव में आने वालों के मन मे एक अलग-सा स्थान बना लेता है। ऐसा स्थान कि यह उन्हें एक चुंबक की भांति आकर्षित करता है, पुनः अपने कदम पिलानी की तरफ बढ़ाने के लिए।

 

Exit mobile version