Site icon Youth Ki Awaaz

जब अलग-अलग मौकों पर भावुक हो गए प्रधानमंत्री मोदी

YKA Staff:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरु से ही एक मुखर वक्ता माने जाते रहे हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद उनसे जुड़ी तमाम चीज़ें चर्चा बनी फिर वो चाहे उनका हेयर स्टाईल हो या कपड़े पहनने का सलीका। हालांकि देश का प्रधानमंत्री हर वक़्त अलग-अलग विषयों से चर्चा में होता है, और प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी ऐसा ही है, खैर हम यहां जिस बात का ज़िक्र कर रहे हैं वो है प्रधानमंत्री मोदी का भावुक हो जाना। चाहे संसद में दिया पहला अभिवादन भाषण हो (जिसमें मोदी भाजपा को मां कहते रो पड़े थे) या फेसबुक के CEO मार्क ज़करबर्ग के साथ बातचीत में अपनी मां को याद कर भावुक हो जाना हो मोदी ने पब्लिकली भावनाएं ज़ाहिर करने में कभी गुरेज़ नहीं किया। और अब प्रधानमंत्री नोटबंदी पर भावुक हो गए हैं। आइये देखते हैं वो 5 मौके जब मोदी बेहद भावुक नज़र आएं।

(नोट-हम बस भावुकता दिखा रहे हैं, भावुक होने की टाइमिंग और मुद्दों पर ना जाएं)

चुनाव जीतने के बाद संसदीय दल के अपने पहले संबोधन मेंं भावुक हो गए प्रधानमंत्री

फेसबुक के CEO मार्क ज़करबर्ग से बातचीत में अपनी मां का ज़िक्र आने भावुक होने से खुद को नहीं रोक सके मोदी

अम्बेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ में छात्र संबोधन में रोहित वेमुला का ज़िक्र करते रो पड़े थे प्रधानमंत्री

गोवा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, नोटबंदी के मुद्दे पर हुए भावुक।

भाजपा के पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए मोदी।

Exit mobile version