Site icon Youth Ki Awaaz

जानिए बुंदेलखंड की औरतों के पास है कितना काला धन

नोटबंदी की घोषणा हुई, सड़क-संसद और सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष में हो हल्ला भी बहुत हुआ। बहुत सारे मज़ाक, ट्रोल्स, कॉमिक सामने आए। इन सबमें महिलाओं की बचत पर बड़े ज़ोर शोर से बात हुई। इस बीच पक्ष-विपक्ष के बातों की ऊब मिटाने के लिए हर जगह महिलाओं के काले धन पर बातें होने लगी। अब क्या होगा उनका, पतियों से चुराएं सारे पैसे अब बाहर निकलेंगे, हाहाहाहा अब घर में असल पैसों का पता चलेगा, जैसी तमाम बातें होने लगीं, जैसे मानों पूरा का पूरा कुबेर का खज़ाना महिलाएं ही छुपा कर बैठी थी घरों में। यकीन मानिए जिस दिन घरेलू कामों के बदले बराबर तनख्वा की बात या कोई कानून आ गया ना, हम में से बहुतों को अपनी सैलरी बौनी नज़र आने लगेगी। खैर ये बातें पढ़कर आप हम पर महिलाओं से उनके आंदोलन का क्रेडिट छीनने या झंडाबरदार बनने का आरोप लगाएं, ये वीडियो देख लीजिए। बुंदेलखंड की कुछ औरते हैं खबर लहरिया से बात कर रही हैं, और अपना सारा काला धन आपके सामने रख रही हैं।

Video Courtesy : Khabar Lahariya.
Exit mobile version