कभी ऐसा भी होता है कि कुछ देखने-सुनने-समझने के बाद उसके बारे में लिखना, उसके महत्व को कम कर देने जैसा लगता है। जैसा इस वीडियो के साथ है। आप खुद ही देखिये बज़फीड का ये वीडियो और देखने के बाद गर लगे कि आप सोशल दायरे में आने वाले हर इंसान के साथ सहज और नॉर्मल हैं तो लिखिएगा या लगे कि ये देखने के बाद सहज हो पाएंगे तो भी लिखिएगा।
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें