Site icon Youth Ki Awaaz

वीडियो: हिंदू महासभा अध्यक्ष का वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ज्ञान

“जितने भी मुस्लिम और इसाई भारत में रहते हैं वो किसी ना किसी तरह से हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं। ये उनके हिंदू बनने का सुनहरा अवसर है।” कुछ इस तरह से हिन्दू महासभा के अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश कौशिक ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपनी तैयारियों के बारे में बताया। यूथ की आवाज़ के साथ हुई उनकी बातचीत में उन्होंने भारतीय संकृति, वैलेंटाइन डे और होमोसेक्शुएलिटी (समलैंगिकता) पर उनके विचार रखे। हिन्दू धर्म को प्रेम का सबसे बड़ा समर्थक बताते हुए उन्होंने वैलेंटाइन डे के होने पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि प्रेम तो साल के 365 दिन करना चाहिये, उसके लिए किसी ख़ास दिन की ज़रूरत क्यों हो। उन्होंने इसे बार पश्चिमी सभ्यता का असर बताया और जोड़ों से सार्वजनिक जगहों पर प्रेम का प्रदर्शन ना करने की अपील की।

जब उनसे होमोसेक्शुएलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे एक विकृति बताया। इसे घृणित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एड्स और कैंसर जैसी एक बीमारी है, जिसका इलाज कराया जाना चाहिये। प्रेम, वैलेंटाईन डे और होमोसेक्शुएलिटी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उनकी पूरी राय जानने के लिए देखे यह वीडियो।

Exit mobile version