Site icon Youth Ki Awaaz

अंग्रेज़ी के ‘ओबसेशन’ पर तीखा तंज है इरफान के ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर

हमारे देश में स्कूल जाने वाली आबादी एक ही वक्त में दो पैरलल यूनिवर्स में ट्रैवल कर रही होती है। पहला यूनिवर्स एकदम मिल्की वे जैसा चमचमाता यानी इंग्लिश मीडियम और दूसरा घुप्प अंधेरे में खुद के घर में ही पर्दे के पीछे से लोगों को झांकता अंडरकाँफिडेंट चैप हिंदी मीडियम। अगर आप हिंदी मीडियम से पढ़े हैं तो इस अंतर को आपके नस नस ने महसूस किया होगा। और अगर आप इंग्लिश मीडियम से पढ़े हैं तो बहुत कम चांस है कि आप ये पढ़ या देख रहे होंगे। इरफान खान इसी बात पर अपनी नई फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म का नाम है हिंदी मीडियम, ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर से जो बात समझ आती है वो ये कि इरफान खुद हिंदी मीडियम से पढ़े हैं और उनकी पत्नी (सबा कमर) अंग्रेज़ीदा महिला हैं। और मामला फंसता है जब दोनों अपनी बेटी का एडमिशन स्कूल में करवाने निकलते हैं। अब इरफान क्या क्या पापड़ बेलते हैं बेटी को इंग्लिश यानी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवाने में उसीके आसपास बुनी गई कहानी मालूम पड़ती है। ट्रेलर में सबा के डायलॉग्स उन तमाम पूर्वाग्रहों को बखूबी बाहर लेकर आता है जो एक इंग्लिश मीडियम के बच्चे के मन में हिंदी मीडियम के बच्चे के लिए होता है।

Exit mobile version