Site icon Youth Ki Awaaz

Yogi Raj Mein Loot.

प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र और महामहिम योगी, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश की कर्मस्थली वाराणसी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।
आलम ये है कि शहर के व्यस्ततम और संकरे इलाके में जानेमाने सर्राफ व्यापारी के प्रतिष्ठान पर दिन दहाड़े ड़कैती हो जाती है और प्रशासन की नींद नहीं टूटती।
योगी जी उस उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं जो घटना के चार दिन बाद तक मुल्जिमों को नहीं पकड़ पाया।
सबसे हास्यास्पद तो यह है कि जिस जगह ये वारदात हुई, उसके बराबर में पुलिस थाना है।
पुलिस का कहना है कि व्यापारी के घरवाले समय पर शोर किये होते तो पब्लिक ही अपराधियों को पकड़ लेती।
बताइये , अब पुलिस का काम क्या केवल रोमियो पकड़ना मात्र रह गया ?
8 अप्रैल की शाम 4 बजे डकैती हुई और आजतक अपराधी आजाद हैं | पुलिस की नाक के नीचे से व्यापारी से 3 करोड़ 60 लाख रूपये लूट लिए गये और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी !

क्या ऐसे ही क़ानून और प्रशासन को लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी वाराणसी को क्वोटो बनाने का सपना पाले बैठे हैं ?
वाराणसी त्रस्त है , योगी प्रशासन मस्त है !

#We_Want_Security

#मोदी_तेरे_राज_में_जनता_लुटी_बाज़ार_में

Exit mobile version