Site icon Youth Ki Awaaz

अब पैरा खेलो में राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच का दखल

नई दिल्ली 06 जून । देश के सक्रीय संगठनों में शुमार राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच ने आज विकलांग जनो के पैरा खेलो में दखल का ऐलान किया PARA GAME SUPPORT ASSOCIATION (PGSA) के नाम से गठित इकाई द्वारा अब NPDRD खेलो व खिलाड़ियों के हित के लिए कार्य करने के साथ साथ उन्हें उचित अवसर भी मुहैया कराएगी

PGSA के प्रारम्भ की औपचारिक घोषणा करते।हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देव शर्मा ने बताया कि ऐसे बहुत सारे विकलांग साथी हैं जिनमे बहुत प्रतिभा हैं पर अवसर की कमी और आर्थिक समस्या के कारण वो खेलो में भाग नही ले पाते ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियो को उपयुक्त अवसर दिलाने और खेल और खेल आयोजन के बीच समन्वयन के कार्य के लिए PGSA का गठन किया गया हैं देश के पहले पैरा ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट श्री मुरलीकान्त पेटकर को आजीवन सरंक्षक बनाया गया हैं ।

PGSA का पहला आयोजन दिनांक 9 10 व 11 जून को उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जायेगा जिसमे आर्म रेसलिंग कैरम और शतरंज की प्रतियोगिता कराई जायेगी । इसके लिए किसी तरह के शुल्क नही लिए जायेंगे

Exit mobile version