Site icon Youth Ki Awaaz

डा अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि 27-7-2017

भारत सरकार के विपनेट क्लब रे आफ साइंस(VPUP0035) एवं GNext Foundation – GNF द्वारा डा अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी सरकार मे विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम करके उनको याद किया। विज्ञान संचारक राजेश मिश्रा ने बताया कि डा.अब्दुल कलाम का जीवन विज्ञान को समर्पित था। वो विज्ञान के लिए ही जिये। उनका सपना था कि भारत विकसित राष्ट्र बने। इसी सपने को पूरा करने के लिए विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम द्वारा बच्चों को विज्ञान आओ करके सीखे, चमत्कारो की वैज्ञानिक व्याख्या, माडल वाटर राकेट लांच करने की विधि बताई गई।। इस कार्यक्रम मे सी ओ सदर भरत लाल यादव जी ने कहा कि बच्चों को विज्ञान जागरूक बनाना आवश्यक है।प्रधानाचार्या रीता मिश्र जी ने कहा कि विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम से ही देश विकसित होने की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर GNext Foundation GNF के प्रबंधक- रवि कुमार श्रीवास्तव, शिक्षिका सविता तिवारी, संध्या त्रिपाठी, अनामिका शुक्ला, चंदा सिंह, मनीषा सिंह, नेहा सिंह, रुही खान आदि उपस्थित रहीं।

Exit mobile version