Site icon Youth Ki Awaaz

प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर रहे हैं युवा

पूर्वांचल के ग्राम प्रधानों को एक मंच पे ला रहे टीम के युवा

पूर्वांचल के सभी जिलों के सैकड़ों ग्राम प्रधानों को होप वेलफेयर ट्रस्ट की युवाओं ने एक मंच पर लाने के लिए WhatsApp ग्रुप बनाया है जिसका नाम *प्रधान फ़ॉर डेवलपमेंट है।* इस ग्रुप को लगभग 3 महीने पहले बनाया गया था गया था जिसके एडमिन रवि मिश्रा और दिव्यांशी उपाध्याय हैं।

इस WhatsApp ग्रुप में प्रत्येक प्रधान अपने गांव में किए गए विकास कार्य का फोटो खींचकर ग्रुप में डालते हैं जिससे अन्य ग्राम प्रधानों में भी कार्य करने की स्पर्धा भर्ती है जैसे जौनपुर जिले के ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में खुला चौपाल लगवाया तो इसे देखकर सोनभद्र जिले के 1 ग्राम प्रधान ने अपने गांव में भी लगवाया ग्राम प्रधानों में कंपटीशन की भावना होती है इस ग्रुप में राजनीतिक मुद्दों पार्टी विशेष तथा अन्य गैर जरूरी कार्य नहीं भेजे जाते अगर कोई प्रधान ऐसा करता है तो उसे तुरंत ग्रुप से निकाल  दिया जाता है।
इस ग्रुप के माध्यम से ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी एक दूसरे से आदान-प्रदान कर रहे हैं ग्राम प्रधान अपने गांव में किए गए कार्य की तस्वीर इस ग्रुप में साझा करते हैं जिससे अन्य ग्राम प्रधान भी अवगत होते हैं जिससे उनके कार्यों में पारदर्शिता आता है। प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया के अभियान को जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाएगा तब तक उनका यह अभियान मूर्तरूप नहीं ले पाएगा भारत के तकनीकी क्रांति सफल नहीं हो पाएगी।

इस ग्रुप में पूर्वांचल के वीर सपूतों के गांव भी शामिल हैं-
1-ग्राम प्रधान – अवधेश सिंह, राजनाथ सिंह जी का पैतृक गांव *भभौरा* , चंदौली
2-ग्राम प्रधान-मीरा पाठक, मंगल पांडे जी का गांव *नगवा*, बलिया
3-ग्राम प्रधान-जनार्दन यादव,वीर अब्दुल हमीद(परम वीर चक्र) *भमुपुर* ,ग़ाज़ीपुर।
4-ग्राम प्रधान-जब्बार अंसारी,स्वामी सहजानंद सरस्वती,*देवा (दुल्लहपुर)*,ग़ाज़ीपुर।
5-ग्राम प्रधान-सूर्य भान सिंह,जय प्रकाश नारायण( J.P),सिताबदियारा,बलिया।
6-ग्राम प्रधान-मनोज कुमार यादव,हज़ारी प्रसाद द्विवेदी, गोपालपुर बलिया।
7-ग्राम प्रधान-मीरा देवी, मुंशी प्रेमचंद जी का गांव,*लमही* वाराणसी।
8-ग्राम प्रधान- श्री नारायण पटेल, प्रधानमंत्री जी का आदर्श गांव *जयापुर

इस ग्रुप के माध्यम से ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी एक दूसरे से आदान-प्रदान कर रहे हैं ग्राम प्रधान अपने गांव में किए गए कार्य की तस्वीर इस ग्रुप में साझा करते हैं जिससे अन्य ग्राम प्रधान भी अवगत होते हैं जिससे उनके कार्यों में पारदर्शिता आता है। प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया के अभियान को जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाएगा तब तक उनका यह अभियान मूर्तरूप नहीं ले पाएगा भारत के तकनीकी क्रांति सफल नहीं हो पाएगी।
होप संस्था के युवाओं का अपील है जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक WhatsApp ग्रुप बनाया जाए जिसमें जिले के सभी ग्राम प्रधानों को WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाए जिसका फायदा यह होगा कि जिले के सभी ग्राम प्रधान, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के प्रत्यक्ष संपर्क में रहें और जिले के बड़े अधिकारी गाँव के जमिनी हालात से वाकिफ हो सके।

Exit mobile version