Site icon Youth Ki Awaaz

पूर्वांचल के बाद अब मुम्बई में लहराएगा होप का परचम

Godrej लाउड *(लाइव आउट योर ड्रीम)* के तहत Godrej कंपनी ने भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से संपर्क साधा इस संपर्क का उद्देश्य वैसे प्रतिभाओं को सामने लाना है जो अपने हुनर की बदौलत बदलाव ला रहे हैं विदित होप की युवाओं ने सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। होप के सक्रिय सदस्य सौरभ ने Godrej लाउड लाइव ड्रीम के तहत होप के कार्यों को अपने 6 मिनट के वीडियो में शामिल कर Godrej को प्रस्तुत किया पिछले 2 वर्ष के कार्य को इस में जगह दी गई इसी साल BHU बीएससी एजी से पास आउट होकर *Institute of Rural Management Anand (IRMA)* में दाखिला लिया *1400 प्रविष्टियों में होप के कार्यों को फाइनल 11 में जगह दी गई।* इस आयोजन में *आईआईएम अहमदाबाद* जैसे नामी संस्था के विद्यार्थियों ने भी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को शामिल किया लेकिन टॉप 11 में जगह बनाने में नाकाम रही Godrej कंपनी की तरफ से चुने गए प्रविष्टियों के प्रस्तुतकर्ता को आने जाने का हवाई खर्च तथा पांच सितारा होटल में रुकने का प्रबंध कंपनी की तरफ से किया जाएगा तथा 11 में से *7 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।*

*इस 6 मिनट के वीडियो में निम्न बातें शामिल की गई हैं*
– राष्ट्रपति द्वारा किया गया तारीफ।
-राज्यपाल द्वारा होप को भेजा गया आमंत्रण।
– होप द्वारा गांव में बनाये गए ग्रीन ग्रुप और उनके कार्य।
-होप द्वारा गांव में विद्युतीकरण का कार्य करवाना।
-ग्रामीण दिवस की मांग।
– WhatsApp ग्रुप के माध्यम से पुरवानचल के ग्राम प्रधानों को एक मंच पर लाना।

आप इस वीडियो को दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते है

 

Green group is another name of women empowerment

Exit mobile version