Site icon Youth Ki Awaaz

गलती केदार की तो निशाना विकलांग क्यों ?

ये है तरीका विरोध का ?

केदार कुमार मण्डल दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं आज कल चर्चा में हैं नवरात्रि के पावन पर्व के बीच उन्होंने मां दुर्गा के बारे में अति अमर्यादित टिप्पडी की जिसकी हम सभी कठोर शब्दो में निंदा करते हैं और कानून को निश्चित ही अपना काम करना चाहिए
अब सिक्के का दूसरा और महत्वपूर्ण पहलू केदार कुमार शारीरिक विकलांग हैं मां दुर्गा पर उनके अमर्यादित कमेंट के बाद लोगो ने विकलांगता को निशाना बनाया अत्यंत अपमानजनक और अमर्यादित शब्द विकलांग जनो को लेकर कहे जिसे पढ़ कर में हतप्रभ हूँ एक तरफ संस्कृति संस्कार की दुहाई और दूसरी तरफ इतनी घृणित भाषा का प्रयोग अपराधी केवल अपराधी हैं उसके शारीरिक अवस्था जाति धर्म के आधार पर उस पूरे समुदाय को अपमानित करने का हक इन ठेकेदारों को किसने दे दिया एक दो कौड़ी की मानसिकता के व्यक्ति केदार कुमार के चक्कर में आपने पूरे विकलांग समाज को कटघरे में खड़ा कर दिया भूल गए अरुणिमा सिन्हा दीपा मालिक कर्मज्योति, रामभद्राचार्य जी जिन्होंने समाज का देश का नाम रोशन किया
ऐसी घटिया सोच के लोगो पर थू हैं विकलांगो को कोसने वालो कान खोल कर सुन लो तुम्हारे ये अपमानजनक शब्द और तुम्हारी दोमुंही बाते हमे रोक नही सकती अपनी ये सड़ और गल चुकी सोच को मोड़ कर अपनी ही जेब मे रख लो

Exit mobile version