Site icon Youth Ki Awaaz

ये राष्ट्रभक्ति का पैमाना कहाँ से लाये हैं श्रीमान

अरमान अली विकलांग जनो के लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं एक एक्टिविस्ट हैं अपने परिवार के साथ फ़िल्म देखने गए राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ अरमान खड़े नही हो सकते इसलिए बैठ कर राष्ट्रगान शुरू किया बस फिर क्या था तथाकथित देशभक्ति के कुछ ठेकेदार भी वहां मौजूद थे उन्होंने उन्हें अपशब्दों के साथ राष्ट्रद्रोही पकिस्तानी तक कह डाला यंहा पर दो बड़े सवाल हैं जो राष्ट्रगान गा रहे हैं क्या वो सच मे देशभक्त हैं और जो किसी कारण वश खड़े होकर राष्ट्रगान नही गा सकते क्या वो देश द्रोही पाकिस्तानी हैं राष्ट्रगान के ठीक बाद वही राष्ट्रगान गाने वाले कुछ लोग सीटियां बजाकर अश्लील टिप्पडी करते हैं राष्ट्रगान गाने के बाद कुछ लोग पास बैठी लडक़ी से छेड़छाड़ करते हैं राष्ट्रगान गाने के बाद सिनेमाहाल से बार निकल कर कोई रिश्वत लेता हैं कोई घर आ कर पत्नी को पिटता हैं कोई शराब की दुकान पर जा कर शराब पीता हैं तो कोई 10 का सामान 100 में बेचता हैं पर ये सब देशभक्त देशप्रेमी हैं और वो व्यक्ति जो विकलांग होने के बाद भी अपने समाज की लड़ाई लड़ रहा कभी हिम्मत नही हारा व्हीलचेयर पर होने के बावजूद दूसरे के लिए मिशाल हैं वो अगर शारीरिक अक्षमता के कारण राष्ट्रगान के समय खड़ा नही हो सकता तो वो राष्ट्रद्रोही पाकिस्तानी हो गया ? ये कैसी परिभाषा हैं भाई तुम्हारे राष्ट्रभक्ति के पैमाने की तुम्हारी ये दो कौड़ी के सिद्धांत को बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए देशभक्ति और राष्ट्र संम्मान का पाठ सबसे पहले उन्हें पढ़ने की जरूरत हैं जो इसका मजाक बनाने पर आमादा हैं हम विकलांग व्यक्ति जब राष्ट्रगान सुनते हैं तो कुछ शारीरिक कमी के कारण हम शायद खड़े न हो सके पर सुन लो ठेकेदारों जब राष्ट्र की बात हैं राष्ट्रगान की बात आती हैं तो हमारा रोम रोम खड़ा रहता हैं राष्ट्र के सम्मान में हमारे खून के एक एक कतरे से भारत माता की जय और वन्देमातरम की आवाज आती हैं अपना ये राष्ट्रभक्ति नापने का पैमाना कही और ले कर जाओ, भाई अरमान आप कदापि परेशान शर्मिंदा न हो शर्म तो इन लोगो को आनी चाहिए जिनकी सवेदना मर चुकी हैं सरकार न्यायपालिका ये सिस्टम भी कब जागेगा पता नही पर तब तक हम आप कोशिश करे इन लोगो के खिलाफ खड़े होने की आवाज उठाने की 

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पढ़े

http://aajtak.intoday.in/story/handicapped-abused-for-not-standing-on-national-anthem-in-guwahati-1-955829.html

Exit mobile version