Site icon Youth Ki Awaaz

वीडियो: कोई पुरुष पत्नियों की लंबी उम्र के लिए कोई व्रत क्यों नहीं करता?

धर्म और आस्था के नाम पर हमारे देश में पितृसत्ता ने महिलाओं की स्वच्छंदता पर बेड़िया डालने का हर संभव प्रयास किया है। बेटों की सुरक्षा के लिए व्रत औरत करे, पति की लंबी उम्र के लिए व्रत औरत करे, लेकिन अपने हक के लिए कभी कोई आवाज़ ना उठाए। अच्छी पत्नी, अच्छी बेटी और अच्छी मां की परिभाषा गढ़ने वाले इस पुरुषवादी समाज की सोच पर करवा चौथ के व्रत को लेकर सवाल उठाया है खबर लहरिया की महिला पत्रकारों ने। सवाल बस एक ही कि जिस धर्म की दुहाई देकर महिलाओं के उपर ही सारा आडंबर थोपा जाता है वो पुरुषों पर भी क्यों लागू नहीं होता?
Exit mobile version