Site icon Youth Ki Awaaz

जीवन क्या हैं

हर इंसान यही सोच हैं कि संसार में हर सुख रूपये के बल पर प्राप्त किया जा सकता हैं लेकिन ये एक सफेद झुठ हैं । जैसे सुर्य के प्रकाश से जो रोशनी मिलती हैं दुनिया में किसी भी यंत्र का प्रकाश उसकी बराबरी नही कर सकते । उसी प्रकार संसार का भौतिक सुख हमें कुछ समय के लिए सुखदायक अहसास करा सकता हैं पर शान्ती की प्राप्ती नही करा सकता हैं । संसार में रहकर हम घोर कर्म में लगे रहते हैं और एक दिन इस संसार को छोड़ कर चले जाते हैं । और संसार भौतिक संसाधन हमें मौत से नही बचा पाते है ।संसार हर मनुष्य ये जानता हैं कि मरना निश्चित हैं पर फिर भी मनुष्य इस सच को नकार देता हैं । जीवन का सही अर्थ ये नही होता हैं । कुछ लोगों का ये मानना योग व समाधी से शान्ती की प्राप्ती की जा सकती हैं लेकिन ये तब ही संभव हैं जब हम सांसारिक मौह का त्याग करे ।

Exit mobile version