Site icon Youth Ki Awaaz

पत्रकार की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

हरदोई

सुधीर गंगवार

उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में बीते दिन तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने बिल्लौर निवासी नवीन गुप्ता पत्रकार हत्याकांड के विरोध में काली पट्टी बांध कर राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार राजेश कुमार को सौंपकर पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, पत्रकार के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता देने और घटना की जांच एसटीएफ या सीबीआई से कराने की मांग की। दिवंगत पत्रकार के परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव, राजीव दीक्षित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजीव शुक्ला, आरिफ नवाब (शब्बू), धर्मेंद्र यादव, यतीन्द्र भदौरिया, आशुतोष अग्निहोत्री, कमरूल खान, माया प्रकाश अग्निहोत्री, सुधीर गंगवार, संजय मौर्य, मुकेश गुप्ता, नन्द किशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, प्रद्रुमन तिवारी, प्रमोद गुप्ता, अखिल दीक्षित, शुभम दीक्षित, शमसुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद सईद और नफीस अहमद आदि शामिल रहे।

Exit mobile version