Site icon Youth Ki Awaaz

2019 में नरेंद्र मोदी को घर बैठाना है लक्ष्य: जिग्नेश मेवानी इंटरव्यू

बड़े ज़ोर-शोर और बदलाव के एजेंडे से राजनीति में उतरे जिग्नेश मेवानी, गुजरात के वडगाम से अपना पहला चुनाव जीत चुके हैं। जिग्नेश ने लगभग 20 हज़ार के बड़े अंतर से भाजपा के चक्रवर्ती विजयकुमार को हराया। दलित राजनीति का चेहरा बनकर उभरे जिग्नेश ने अपनी राजनीति की नींव भाजपा विरोध के साथ रखी है। जिग्नेश भाजपा के गुजरात मॉडल को फ्रॉड बताते हुए भाजपा को लोगों को बांटने वाली पार्टी करार देते हैं। जिग्नेश का ये भी मानना है कि वक्त आ चुका है जब देश की बागडोर किसी युवा के हाथ में हो और हर जगह से युवाओं को राजनीति में शिरकत करना चाहिए। समावेशी देश की कल्पना करने वाले जिग्नेश से Youth Ki Awaaz ने नतीजों से पहले गुजरात में उनके मुद्दे, मकसद और राजनीति पर बात की जहां उन्होंने लव जिहाद और हिंदू राष्ट्र की थ्योरी पर खुलकर अपनी बात रखी है।

Exit mobile version