Site icon Youth Ki Awaaz

डिजिटल डेमोक्रेसी परियोजना : ऑनलाइन सेवाओं को पाने की पहल  

भोपाल –

स्वयं सेवी संस्था विकास संवाद व निवसीड बचपन के समन्वय तथा फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग से भोपाल शहर के वंचित समुदायों के बीच डिजिटल डेमोक्रेसी परियोजना संचालित की जा रही है। यहाँ ई दस्तक केन्द्र पर बस्तीवासी आनलाइन सूचनाओं को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही ई वालेंटियर प्रशिक्षित होकर समुदाय में सूचना संचार को आमजन तक पहुंचाने में सहयोगी भूमिका निभायेंगे।

पी सी नगर व ईश्वर नगर बस्ती में परियोजना के उद्देश्य की जानकारी देने के लिए सामुदायिक बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं व युवाओं ने हिस्सा लिया।  स्थानीय परियोजना समन्वयक रामकुमार विद्यार्थी ने बताया कि शहर के झुग्गी बस्तीयों में बड़े पैमाने पर लोग राशन,पानी,स्वच्छता , नियमित रोजगार , मजदूरी डायरी व अन्य बुनियादी सुविधाओं व योजनाओं की जानकारियों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं। स्मार्ट फोन व कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग के बीच लोगों की ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच आसान हो सके इसलिए संस्था द्वारा ऑनलाइन सूचनाओं को पाने व डिजिटल माध्यमों के सदुपयोग की तकनीकि लोगों को बतायी जा रही है।

 

 

Exit mobile version