Site icon Youth Ki Awaaz

मीडिया सही तरीके से काम करे

एक फैशन बन गया है ये कहना कि सत्ता विरोधी मीडिया का काम है अरे सत्ता विरोधी तो ये कोई तानाशाही या अंग्रेजी हुकूमत थोड़ी चल रही है इसी देश की जनता ने बहुमत देकर एक सरकार को चुना है तो हम उस सत्ता के विरोधी हुए तो हम जन विरोधी हुए मेरा ये मानना है जो सत्ता द्वारा गलतियां होती है या कमियां होती है उसे जरूर उजागर करे लेकिन ये तय करना कि हमे सत्ता विरोधी होना है तब मीडिया जन पक्ष में नही काम करती मीडिया का एक निजी स्वार्थ के तहत मीडिया काम करे इसलिए मैं समझता हूं कि सत्ता विरोधी होना सही नही है ना हमे सत्ता पक्ष में होना है ना हमे सत्ता विरोधी में होना है अगर जनता के हित मे सरकार काम कर रही है सरकार को समर्थन करना और जनता के अहित में कोई काम हो रहा है तो उन समस्याओं को और जनता के अपेक्षाओं को जन जन तक पहुचाना और सरकार को चेताना ये दिनों काम मीडिया का है

गौरव सिंह

Exit mobile version