Site icon Youth Ki Awaaz

सावित्री बाई देश के प्रत्येक वर्ग की लड़कियों के लिए लड़कर स्कूल जाने का रास्ता खोला था

सावित्री बाई देश के प्रत्येक वर्ग की लड़कियों के लिए लड़कर स्कूल जाने का रास्ता खोला था । वो चाहती तो सिर्फ बहुजन लड़कियों के लिए ये सब करती । लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया । आज महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में इतनी बढ़ी हैं तो इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । देश की पहली महिला शिक्षिका होने गौरव सावित्री जी के नाम है । लेकिन इतिहासकारों तथा तथाकथित सरकार ने उनके योगदान को दबाने का कार्य कर रही है । ये बात तो सत्य है कि यदि सावित्री फुले सवर्ण समाज से होती तो इनके योगदान को और ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता । विरोध करने वालो कान खुलकर सुन लो अब तुम दबाने कि कोशिश करोगे तो ज्वाला उतनी ही भड़केगी । आज की युवा पीढ़ी इन सभी बातों को समझने का प्रयास कर रही है । युवा लड़कियों में चारदीवारी से बाहर आने की ललक बढ़ रही है यही ललल आगे चलकर जिद बन जाती है और वे अपने जिद में सफल भी हो रही हैं । यही स्थिति रही तो अब हर घर से एक सावित्री बाई फुले का निकालना कोई आश्चर्य करने वाली बात न रहेगी ।

……जय सावित्री…………..हूल जोहार

Exit mobile version