Site icon Youth Ki Awaaz

Hypocrisy

धरती पर जीवन की शुरुआत से लेकर आजतक अगर कोई शब्द इंसान को डिसक्राइब करता है तो वो है हिप्पोक्रैसी मतलब दोमुहे

अगर कोई मर्द शराब पिए तो वो शराबी और अगर औरत पिए तो वो शराबी के साथ साथ करैक्टरलेस्स असल में हम औरतो को बाँध कर रखना चाहते है इसलिए उसको देवी बनाकर या उसके पैरो के नीचे स्वर्ग बताकर उस से इंसान होने का हक़ छीन लेना चाहते है हम उसपर अपने आदर्श इसीलिए थोपते है क्यूंकि हमे डर लगता है कहीं वो इस दोगले समाज के बंधन तोड़ कर हमको हमारा असली चेहरा न दिखा दे हमे आइना न दिखा दे. यह वोही इंसानी फिदरत है के हमे भगत सिंह तो चाहिए लेकिन पडोसी के घर में .

अब बात करते है राजनीती की. मैं मोदीजी के कई फैसलों का विरोध करता रहा हूँ लेकिन मैं उनकी पूर्वी भारत में हुयी जीत का श्रेय उनकी मेहनत को देना चाहता हूँ evm टाइप के बहाने अलग अलग रूप में सामने आते ही है हर डेमोक्रेसी में. हम आज सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस का कार्यकाल को थोड़ी रियायत दे देते है शायद

Exit mobile version