Site icon Youth Ki Awaaz

दलित की परेशानिया ….

सबको लगता हे की दलित आसानी से जी रहे हे पर वास्तविकता कुछ और ही हे..आज भी कई गाँव और city में दलित परेशान हे यातो उनको महसूस कराया जाता हे की वो दलित हे ना चाहते भी लोग खुद को नीचा समजते हे..क्या गुना हे दलित का वो भी तो इंसान हे क्यों हम ये नहीं समजते की हमारा और उनका भगवान एक ही …क्या इतने भी बड़े नहीं हे की उनको हमारे से नीचा समजे…रोज news में देखती हु के यहाँ दलित को पिटा गाँव यातो city से उनको बेदखल किया ..क्या इन लोगो कोई कोई समजा सकता हे तो वो हम हे ..युवा शक्ति महान हे हम ही हे की दुनिया की ये जो हवा हे उनको सही दिशामे ला सकते हे …क्या हम ही हे जो इन सबको समजा सकते हे की डाली भी एक इंसान हे जो हमारी तरह ही हे …दलित को भी भगवान ने ही बनया हे और हमे भी तो क्या सबको लगता हे की दलित नीची जाती के और हम उनसे ऊँचे हे..

में चाहती हूँ की सब युवा उनको संजय की सब सामान हे अगर एसा ही चलता रहा तो दलित पूरी जिंदगी में बिछड़े ही रह जायेंगे…और कोई कुछ भी नहीं कर सकेंगे…plz युवा संगठित बने और देश के इसे लोग हे जो इस उंच नीच की विचारधारा में विशवास करते हे उनको हमे समजाना चाहिये…

Exit mobile version