Site icon Youth Ki Awaaz

बदलते राजनेता

ये जितने भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु  के सांसद जो कि केवल प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को कोसते रहते है की ये लोग हमरी सुनते नहीं है मै आप लोगो से पूछना हु कि क्या कभी इन्होने  अपनी कोई नई योजनाये या नये विचार प्रस्तुत किये है जिससे देश का विकास हो, इनको क्या है की बस कुर्सी का लालच है राजनीति करना, और मोदी जी की सरकार जो नहीं कार्य करने वाले नेता है, उन लोगों को बहार करने में लगी जिससे इनको अब अपने राजनीति कैरियर में खतरा लग रहा है की भाजपा से इन्हें टिकट नही मिलने की आहट है तो यह चाहते है की कुछ अपनी सरकार के खलाफ ही बगावत कर दुसरे की पार्टी में चलें जाएँ जिससे जिस पार्टी का गठबंधन है उनसे जुड़ जाएँ और और उनका हमें फायदा मिले और हम फिर वहां से चुन कर आ जाये लेकिन ये भी समझ लीजिये मान्यवरों यह दांव आपका गलत भी साबित हो सकता है की अगर आप गठबंधन वाली सरकार में गए तो हो सकता है आप विफल भी हो जाएँ जैसे आप समाजवादी पार्टी में गये और वहां से टिकट बहुजन समाजपार्टी को दे दिया गया तो आपकी की राजनीति तो धरी की धरी रह गयी है |

और हां मै लोगों को यह भी बताना चाहूँगा की आपसे तो संसद भवन में तो देश को लेकर एक मुद्दा तो उठा नहीं पाते हो देश के विकास के लिए कोई नये विचार दे नहीं सकते ही किसी अन्य देशों के खिलाफ कोई टिपण्णी कर नहीं सकते तो आप क्या देश बदलेंगे |

जब सारा काम योगी जी और मोदी जी ही करेंगे तो आप लोग क्या करेंगे क्षेत्र की जनता ने आप लोगों को किस लिए अपना उत्तराधिकारी चुना है केवल तनख्वाह एवं रोजाना भत्ता के लिए इसलिए अब भी समय है|

Exit mobile version