Site icon Youth Ki Awaaz

हो रहे महिलाओं के अत्याचार पर एक आदमी की पीड़ा

अभी हाल ही में मै जब एक प्राइवेट अस्पताल में अपने बिमारी के दौरान मैंने एक ऐसे व्यक्ति को देखा जिसकी पत्नी 4 महीने से प्रेग्नेंट थी, और वह व्यक्ति अपनी पत्नी का एबार्शन करवाना चाहता था | उपचार के दौरान वह व्यक्ति मुझसे पूछा की वह विभाग किधर की तरफ पड़ेगा | मुझे एबार्शन के बारे में जानकारी लेना है क्योंकि मेरी पत्नी का एबार्शन करवाना है | मुझे भी पूरी जानकारी नहीं थी अस्पताल के बारे में तभी मेरे बगल में खड़ी महिला ने उस व्यक्ति को बताई की ये विभाग इधर की तरफ पड़ेगा लेकिन तुरंत उस महिला ने उस व्यक्ति से पूछा की आप अपनी पत्नी का एबार्शन क्यों करवाना चाहते है तो उस व्यक्ति का जबाब था की मैंने जाँच करवाया है और उसकी पेट में लड़की है इतना सुनते ही वह महिला काफी भड़क उठी और उसने कहा एबार्शन विभाग जाने में जितना समय लगेगा उससे कम समय में मै तुम्हे जेल भिजवा दूंगी | आखिर प्राब्लम क्या है तुम्हारा की तुम्हारी पत्नी के पेट में जो बच्चा है वह लड़का नही लड़की है | और तुम्हे लड़की नही लड़का चाहिए इसलिए तुम एबार्शन करवाना चाहते हो ना उस आदमी का जबाब था नही नही नही …………..मुझे चाहिए तो लड़की ही थी और आगे भी लड़की ही चाहिए लेकिन मै अब अपना फैसला इसलिए बदल रहा हु की अगर कही मैंने इस बच्ची को इस दुनिया में आने दिया तो कही उसकी रेप ना हो जाये | जैसे ही मैंने यह शब्द मैंने सुना मेरे पैरों तलें जमीन खिसक गयें|

वह सहमा हुआ व्यक्ति बोला मै सब कुछ सहन कर सकता हूँ, लेकिन रेप होना नहीं इसलिए मै उस बच्ची को इस दुनिया में आने ही नही दे रहा हूँ| उस व्यक्ति की इस बात को सुनकर मेरे मन को इतनी पीड़ा पहुंची की हमारे प्रधानमन्त्री जी आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी की अभियान “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” लेकिन आज के समय में हो रहे अत्याचार को देखते हुए उस व्यक्ति की कही हुयी बात महिला को अच्छी लगी |

 

लेकिन माननीय मोदी जी का जो अभियान “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” है इसी सन्दर्भ में मै लोगों से यह भी बताना चाहूँगा की कृपया अपने वो बेटों की को भी ऐसी हरकत न करने की सलाह दे  और ना मानेंगे तो थप्पड़ भी लगायें |

और हाँ हो रही बात लड़कियों की प्रतिभा पर तो उनकी प्रतिभा किसी पुरषों से कम नहीं है | आज हम जितने भी देश में पदक ला रहे है उनमे हमारी बेटियों का बहुत बड़ा योगदान है, और रही बात महिलाओं की तो आप खुद एक बार देख लीजिये हमारी लोक सभा की अध्यक्षा सुमित्रा महाजन जी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जी आदि ने हमारे देश का नाम रोशन किया है |

इसी संदर्भ में मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है की कृपया केवल बेटियों को ही ना कोसिये अपने बेटों या हमउम्र को समझाने की कोशिश कीजिये | क्योंकि ये बहु –बेटिया किसी की जागीर नहीं है, की जिसको जो मन किया वो कुछ भी करते रहे रहे और वो सहती रहे | क्योंकि ये बेटियां ही कभी किसी की बहु, बहन,माँ,सास बनती है तो आप सबसे मेरा विनम्र निवेदन है कृपया ध्यान दे और लोगों को जागरूक करें |

Exit mobile version