Site icon Youth Ki Awaaz

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के एक आम आदमी का पत्र

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,

आपने महाभ्रष्टाचारी येदियुरप्पा को पार्टी में शामिल किया। मैं इस देश का आम  व सजग नागरिक चुप रहा। आपने उन्हें व उनके परिवार को बड़ी संख्या में पार्टी का उम्मीदवार बनाया मैं चुप रहा। आपने जिस येदियुरप्पा को पार्टी से भ्रष्टाचार के आरोप की वजह से ही निकाला था, उन्हें अपनी पार्टी की तरफ से चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर दिया। मेरे प्रिय प्रधानमंत्री जी मैं तब भी चुप रहा। आपने इन भ्रष्टाचारियों के लिए प्रचार-प्रसार में दिन रात एक कर मात्र सत्ता पाने के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता किया मैं चुप रहा। आपने चुनाव में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का प्रोपोगंडा वाला साहित्यक इतिहास का स्वंम प्रसारित कर देश को गुमराह किया। आपने सत्ता के लालच में भारतीय संविधान और मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी। मैं चुप रहा। आपने मेरे आराध्य देव श्री राम को भी नही बख्शा उनका भव्य मंदिर बनाने के लिए देश/उत्तर प्रदेश/अयोध्या मेयर तक का चुनाव में प्रचंड बहुमत व जीत हासिल की लेकिन कोई कानून बना कर या किसी भी तरह राम मंदिर न बना कर मेरी भावनाओं के साथ विश्वास घात किया..,कश्मीर में सत्ता मात्र पाने के लिए श्यामता प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को गिरवीं रख आपने आतंकी समर्थित पार्टी के साथ सत्ता का मजा लिया व धारा-370 भी न हटा कर देश के वीर शहीद जवानों व जन भावनाओं के साथ विश्वास घात किया..,मैं चुप रह..आपने भारतीय संसद से पाकिस्तान को आतंकवादी देश नही घोषित किया..,मैं चुप रहा..आपने स्वदेशी का नारा दिया और चीन के सामानों न लेने पर राजनीति की लेकिन आप व्यापार उसी के साथ करेंगे मात्र देश में लोगों की भावनाओं से खेल मात्र राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पिटेंगे..मैं तब भी चुप रहा..,कई प्रदेशों में आपने राज्यपाल पद का राजनैतिक दुरुपयोग किया मात्र सत्ता के लिए..आज आपने धनबल और सत्ताबल के सहारे संविधान को कुचलते हुए लोकतंत्र की हत्या कर दी है। जब गोवा, मणिपुर और मेघालय में राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता नही दिया तो कर्नाटक में भाजपा को न्योता क्यों?आखिर राज्यपाल किसके दबाव में अलोकतांत्रिक फैसले ले रहे हैं..,लेकिन अब मैं चुप नही रहूंगा.. प्रधानमंत्री जी सत्ता व धनबल के सहारे आपने लोकतंत्र की हत्या का जो खेल व अनैतिक शुरुआत की है इससे देश की जनता  का देश के संविधान व लोकतंत्र व न्यायपालिका से विश्वास उठ जाएगा..अगर गोवा में सबसे बड़ी पार्टी को न्योता नही दिया गया तो यहाँ आपको कैसे मिल गया..,भ्रष्टाचार मिटाने का जो वादा किया था आपने उसके के लिए मैंने आपको चुना था..धनबल से विधयकों की खरीद-फरोख्त के लिए नही..आज मैं इस देश का आम व जुम्मेदार नागरिक होने के नाते आपसे पूछता हूं..की मात्र सत्ता पाने ही देश का विकास..विधायको को खरीद कर सरकार बनाने से भ्रष्टाचार मिट जाएगा..??देश की सारी समस्याओं का हल मंत्र मात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार है..क्या आपके आप इन आरोपों के बाद भी पाक-साफ है..??क्या आपके सिद्धान्त मात्र चुनावी जुमला है..??

प्रधानमंत्री जी मुझें आपसे बहुत उम्मीदें थी लेकिन आपने तो सत्ता के लिए मेरी उम्मीदों के साथ विश्वास घात किया है..

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का एक बयान स्मरण करना चाहूंगा..”अगर सांसदों के खरीदने से मेरी सरकार बचती हो तो ऐसी सरकार मैं चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा”

सायद अब आप पूर्व प्रधानमंत्री से व मेरी बात को बेहतर समझ सकें..

मेरे भगवान राम आपको कभी माफ़ नही करेंगे..?

जय श्री राम!!

भारत माता की जय!!

जय मानवता!!

-आपका देशप्रेमी/राष्ट्रभक्त

सोशलिस्ट डॉ. हर्षित आजाद

देश का आम सज़ग एवम जुम्मेदार नागरिक

Exit mobile version