Site icon Youth Ki Awaaz

स्त्री

जांघो के बीच जांघो की जकड़
उभारों को टटोलती हाथ
कभी नाखूनों की खरोंच
तो कभी दाँतो का गड़ना
शराब की गंध और होंठो पर गर्मी
सब मिल कर एक दूसरे से
फैल रहे होते है कमरे में
ना ना के बीच कई और आवाज
दब जाती है हर रोज
सुबह उठती है
चूल्हा चौका करती
छुपाती है ,पल्लू से सारे काले- नीले निशान
दिन ढल कर शाम होता है
सजती संवारती खुद को फिर से
उतार देती है हर रात
दिन में ओढ़ी हुई परंपरा
बिछ जाती है बिस्तर पर
एक ठंडे लाश की भांति
कमरे का हर कोना आतुर होता है
समेटने के लिये शराब की गंध
दीवार खड़ा होता है
सोखने के लिये सारी आवाज़
बिताती रही जीवन स्त्रियाँ
कुछ इस तरह
Exit mobile version