Site icon Youth Ki Awaaz

Women safety

भारत की एक बड़ी समस्या जो बहुत समय से बनी हुई है वो है “नारी सुरक्षा” क्या कभी किसी नेता ने इसके लिए आवाज़ उठाई है मेरे हिसाब से शायद नहीं आज स्तिथी बहुत ज्यादा खराब है जब कुछ सत्ता धारी नेता भी ऐसा काम कर रहे है वो क्या सुधारेंगे आपको लगता है…
एक बात बोलना चाहूँगा शायद कुछ लोगो को बुरी भी लगेगी कुछ लोग धर्मजाति के नाम पर राजनीति चमका रहे है लेकिन कभी भी रेप जैसे मुद्दो पर वो आगे नहीं आते है उससे भी बड़ी समस्या ये है की देश की महिलायें कभी सड़क पर नही उतरती है अगर वो उतरना शुरू कर दें तो भारत मे एक नयी क्रांति आयेगी और भारत मे इस कुकर्म के लिए सख्त सजा मिलने लगेगी तब खुद ब खुद इन घटनाओं मे कमी आयेगी उसके लिए सभी को संगठित होना पड़ेगा…
अब बात आती है रेप के प्रमुख कारण जैसे की भारत के लोगो की मानसिकता है की छोटे कपड़े पहनने से रेप होते है ये गलत है भारत मे आज के समय मे एक महीने से लेकर 80 साल की औरत का रेप भी हो रहा है ये सभी को पता है…
इसका केवल कुछ कारण है जैसे नशा य़ा पागलपन,दिमागी संतुलन का ठीक ना होना ऐसी घटना करने वाले आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होता है उनहे सख्त से सख्त सजा दी जाए जैसे फासी य़ा उम्रकैद इस घटना मे केवल सी बी आई जांच के आदेश हो वो भी निष्पक्ष तरीके से आरोपी कोई भी सजा कठोर ही हो…
कहना बहुत कुछ है लेकिन ज्यादा बाते नहीं लिखूँगा बहुत ही बुरा लगता है जब भारत मे कोई ऐसी घटना सामने आती है साथ ही गुस्सा भी आता है जब लोग बलात्कारियो का समर्थन करते है य़ा उनहे बचाने का प्रयास करते है…..

राहुल देव “आजाद” की कलम से ??

Exit mobile version