Site icon Youth Ki Awaaz

पंजाब उड़ रहा है या उड़ाया जा रहा है

आज के समय पंजाब के हर गाँव जिला संभाग नशे की प्रचुर मात्रा में लिपत है
जो पाकिस्तान से भारत आता है , विदेशी ताकतों ने पंजाब को नशे में जकड़ लिया है
अगर ऐसा चलता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब पंजाब विदेशी सरकारों के अधीन होगा
यह देख जरूर भगत सिंह , सुखदेव का रंग बसंती चोला भी रोता होगा
लाला जी शहादत इन मूर्खो के लिए हुई वह भी एक बार सोचने को मजबूर हो जाते होगे
यह धरती जहा पांच नदियों की धारा है अब चिटा की धारा बन गई है
इस पर हमारे पंजाब के महान नेता कुछ नही कर रहे , सिर्फ उपदेश दे रहे है
समाज आवाम भी चुपी सादे बैठा हुआ है
यह धरती बलिदानों , वीरों की है
आज राजनीति का शिकार हो रही है
जो राजनीति विदेशी सरकार करती थी वो अब आज सरकार करती है
फूट डालो और पंजाब मे शासन करो
पंजाब के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है
कभी खालिस्तान के नाम पर कभी भाषा के नाम पर
जिससे नशे को रोकने के विषयों पर मिट्टी डाल दी जाए
और पंजाब यूही पुरानी आग मे जलता रहे
नशा तस्करों का काम मज़े से चलता रहे
अब विषय यही है की कितने लोग जागरूक है ,हाल के सरकारी अध्ययन से पता चलता है ,
कि राज्य में 860,000 से अधिक युवा पुरुष 15-35 साल की उम्र के बीच
नशीली दवाइयों का सेवन करते है,इनके रोकथाम के लिए
नशा मुक्ति केंद्र भी चल रहे है
बहुत से n.g.o भी लगे है
क्या यह वास्तविक रूप से काम कर रहे है या सिर्फ नशा मुक्ति के ढोंग के नाम पर सिर्फ पैसा कामा रहे है
युवाओं को बर्बाद कर देश की सीमा से जुड़े ,राज्य को समाप्त करने का बहुत बड़ा जाल बिछाया जा चूका है
यह आपको हमको तय करना होगा की पंजाब बचाना है या जलाना है
बाकि आप सभी होशियार है बुद्धिजीवी है
मूर्खो की तरह क्या सोचना
युद्ध का ऐलान करो
या फिर खुद को भी शमशान की ओर रवाना करो

Exit mobile version