Site icon Youth Ki Awaaz

‘बाल भिखारी मुक्त भारत अभियान’

सरकार… मोदी जी इन चार सालो में कई सारे अभियान लाकर देश की उन्नति की और एक और कदम बढाने का दावा करते है. हालाँकि मुझे हक़ नही बनता है की मै उनकी इन बातो को क्रॉस करू… हाँ, लेकिन मै भी, मेरा योगदान जरुर देना चाहूँगा देश उन्नति के लिए. उसके लिए मुझे सरकार की तरफ से सहायता की आवश्यकता है.

मै देश को बाल भिखारी मुक्त करना चाहता हु. मेरा पहला मिशन यही है की देश को पहले बाल भिखारी मुक्त किया जाए, उन्हें और उनके जीवन को बेहतर बनाया जाए. क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है. इसमें सफल होने के लिए मुझे बस पांच से सात साल का समय लगना है. और इसके लिए सरकार को किसी भी तरह की मेहनत नही करनी पड़ेगी. क्या कोई मेरी आवाज सरकार तक पहुँचाने में मेरी सहायता कर सकता है.

Exit mobile version