Site icon Youth Ki Awaaz

संविधान का अपमान नहीं सहेगा, हिन्दुस्तान!

संविधान का अपमान नहीं सहेगा, हिन्दुस्तान !

दिल्ली में आरक्षण विरोधियों द्वारा संविधान जलाने और संविधान विरोधी नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न संगठनों के बैनर तले भागलपुर स्टेशन चौक पर साझा प्रतिवाद प्रर्दशन व सभा का आयोजन किया गया.

प्रतिवाद प्रर्दशन में न्याय मंच, सोशलिस्ट युवजन सभा, जनसंसद, पीएसओ, फूले-अंबेडकर युवा मंच, परिधि, झुग्गी झोपडी संघर्ष समिति, मूल निवासी संघ सहित कई
संगठनों ने हिस्सा लिया.

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 9 अगस्त को संसद के नाक के नीचे आरक्षण विरोधियों ने संविधान की प्रति जलाई है.अंबेडकर, संविधान व आरक्षण मुर्दाबाद, संविधान जलाओ-देश बचाओ, मनुवाद-जिंदाबाद जैसे नारे लगाए हैं.लेकिन अभी तक संविधान का अपमान करनेवालों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह शर्मनाक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

वक्ताओं ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार मनुवादी ताकतों को संरक्षण दे रही है. इसलिए ऐसी शक्तियां दलितों-वंचितों पर जुल्म ढ़ा रही है. सड़कों पर उतर कर तांडव कर रही है और संविधान जलाने की हिम्मत कर रही है.
दरहकीकत नरेन्द्र मोदी सरकार ने संविधान व आरक्षण पर चौतरफा हमला बोल दिया है और आरआरएस का एजेंडा लागू कर रही है.आरआरएस घोषित तौर पर संविधान विरोधी है, हिंदू राष्ट्र बनाने के पक्ष में है.

वक्ताओं ने कहा कि देश को मनुविधान के आधार पर चलाने और हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है, इससे छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. तमाम क्षेत्रों में संख्यानुपात में प्रतिनिधित्व हासिल करने का सवाल अभी बना हुआ है.इसे हासिल करने की लड़ाई तेज किया जाएगा.

वक्ताओं ने मनुवादी शक्तियों और मनुवादी नरेन्द्र मोदी सरकार को मुहंतोड़ जवाब देने का आह्वान किया.

वक्ताओं ने संविधान जलाने के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर सजा की गारंटी की मांग की.

संबोधित किया-न्याय मंच के रिंकु यादव,अर्जुन शर्मा, Saurav Kumar,जनसंसद के Ramanand Paswan Paswan,पीएसओ के अंजनी, Sonam Kumar, Mithilesh Bishwas Bibhuti Kumar, Rajesh Roshan, Sanjeev Kumar,सोशलिस्ट युवजन सभा के गौतम कुमार प्रीतम, Abhishek Anand,सूरज,फूले-अंबेडकर युवा मंच के अंश देव निराला,Er Sarthak Bharat,वीरेन्द्र गौतम,परिधि की Sushma Priya,रागिनी,सामाजिक कार्यकर्ता Rizwan Khan, विक्रम.
मौके पर दर्जनों मौजूद थे.

Exit mobile version