Site icon Youth Ki Awaaz

आधार पर सुप्रीम कोर्ट की अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए

Aadhar-Verdict-Updated

Supreme Court Verdict on Aadhar Card

आधार से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आज केन्द्र की महत्वपूर्ण आधार कार्यक्रम और 2016 के कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कुछ महत्वपूर्ण याचिकाओं पर फैसला सुना दिया है। अदालत ने कहा कि आधार संवैधानिक रूप से वैध है और सरकार डाटा सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए।

सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने आधार नंबरों के साथ मोबाइल फोन के जोड़े जाने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा था कि यदि मोबाइल उपभोक्ताओं की जांच नहीं की जाती, तो उसे सुप्रीम कोर्ट अवमानना के लिए ज़िम्मेदार ठहराती।

बता दें कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार ने उसके आदेश की गलत व्याख्या करते हुए उसका मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए आधार अनिवार्य बनाने के लिए एक हथियार के तौर पर प्रयोग किया था।

पढ़िए आधार फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम बातेंं –

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने आधार कार्ड की अनिवार्यता पर फैसला सुनाई। इस मामले में तीन जजों ने अलग-अलग फैसला लिखा है। आईए उन फैसलों पर डालते हैं नज़र –

Exit mobile version