Site icon Youth Ki Awaaz

अबदुल हादी अलीग को पंजाब परदेश परभारी घोषित किए

अबदुल हादी अलीग को पंजाब परदेश परभारी घोषित किएअलीगढ़ : आज दिनाक बुधवार को बरनाला शहर में अबदुल हादी अलीग को पंजाब परदेश परभारी घोषित किए गए

इस मैं छात्र छात्राओं को हिफ़्ज़ की सर्टिफिकेट तस्तियाब किया गया। छात्र छात्राओं ने अच्छे अच्छे मुकालमे पेश किये। मदरसा के मोहतमिम अलहाज हाफ़िज़ मोहम्मद लियाक़त साहब के मौजूदगी मैं इख़्तेताम् पज़ीर हुआ। दस्तारबंदी का खास मकसद मदरसों मैं मुल्क के पिछड़े तिबका के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मोहिय्या कराना और उनको अच्छी परवरिश देने की बात कही गई । और मुसलमान किस हाल में और किस दौर में गुजर रहे हैं उसकी मौजूदगी को जाहिर किया गया।

 

इस मैं खसुसि मेहमान भी तशरीफ़ लाये क़ारी आफताब आलम साहब उस्ताद किरात दारुल उलूम देवबंद, मौलाना सालिम अशरफ क़ासमी,और आदि मौजूद रहे। और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र भी मौजूद रहे। इस मौके मैं कुछ खास मेहमान का नाम है पूर्व यूनियन सदर फैजुल हसन , आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला सचिव रहे । व ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन अवेयरनेस फोरम के चेयरमैन अब्दुल हादी अलीग और समाझिक सेवक हाफ़िज़ मोहम्मद इनाम जलसे मैं थे । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैबिनेट मेंबर नदीम साहब भी मौजूद रहे।

 

Exit mobile version