Site icon Youth Ki Awaaz

#MeToo कर्नाटक पुलिस की मिली भगत, सेक्स रैकेट, किडनेपिंग और अंडरवर्ल्ड का प्रोफिट

आज से कई सालों पहले जब भी सेक्स रैकेट को लेकर लोगों के ज़ेहन में सवाल उठने शुरू होते थे तब आमतौर पर कोलकाता का सोना गाछी और दिल्ली का जीबी रोड सुर्खियों में रहता था। गांवों या कस्बों से इन जगहों पर घुमने जाने के क्रम में लोगों का बड़ा जत्था इन गुमनाम गलियों के बारे में जानने की उत्सुकता ज़रूर रखता था। अब हालात बदल चुके हैं, देश के ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में अलग-अलग जगहों पर छोटे पैमाने में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। आरोप भी लगते हैं कि इन सेक्स रैकेट के संचालकों के साथ पुलिस की मिलीभगत होती है। इसका प्रमाण मैं स्वंय अपने शहर बेंगलुरू में  देख पाता हूं। जब भी आप इन जगहों की ओर जाएंगे तब कॉलोनी की सड़कें थोड़ी सुनसान होंगी। आपको नंबर पर फोन करना होगा और फिर एक शख्स आकर आपसे कहेगा कि मेरे साथ चलो कहीं रूकना मत। अंदर आते ही एक मकान मिलेगी जिसमें बाहर से ताला बंद होगा जिसे वो दूसरी चाभी से खोलेगा। फिर आप अंदर प्रवेश करेंगे तब कमरे के बाहर से कुंडी लगी मिलेगी जिसे वह आदमी आपके सामने खोलेगा। कमरे के अंदर एक पलंग होगी, जिसपर बांग्लादेशी या असम की कोई लड़की बैठी होगी। लड़की डर से अपना बदला हुआ नाम आशा बताती है अब जब आप अंदर प्रवेश कर जाएंगे तब बाहर से कुंडी लगाकर वह आदमी चला जाएगा। और फिर छोटे से कमरे में धड़ल्ले से सेस्क रैकेट का खेल शुरू हो जाएगा।     कॉलोनी, थोड़ी सूनसान। आप नंबर पर फोन करेंगे। आपको सड़क पर ही एक शख्स लेने आएगा। उसके बाद आपको खुद वो लेकर जाएगा, कहेगा अंदर जाते वक्त कहीं रुकना बस मेरे पीछे आओ, अंदर आते रहो। अंदर तक जाते ही एक मकान मिलेगा जिसमें बाहर से मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ होगा, ऐसे जैसे कोई नहीं रहता। उसके बाद आप अंदर जाएंगे एंट्रेस गेट पर भी एक बड़ा ताला होगा, वो शख्स उस ताले को भी अपनी दूसरी चाबी से खोलता है, फिर वो अंदर जाता है वहां एक कमरे में बाहर से कुंडी लगी होती है वो शख्स उसे खोलता है। कमरे में सिर्फ एक पलंग और उस पर एक बंग्लादेशी या असम लड़की बैठी होती है। कुछ नहीं बोलती है। वो शख्स उससे बोलता है और बाहर दरवाजा बंद कर बाहर चाला जाता है। लड़की अपना बदला हुआ नाम बताती है असली नाम बताने से डर रही होती है। उसने नाम बताया आशा (बदला हुआ नाम)। ये कर्नाटका है। बैंगलोर इल्क्ट्रॉनिक सिटी का अंधेरा। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर सिटी रेलवे स्टेशन, मुख्य बस अड्डा और अन्य फ्लाईऑवर्स, सबवें, टू और थ्री स्टार होटल्स से लेकर कई कॉलोनियों में ऐसा सेक्स रैकेट फलफूल रहा है जिसे अंडरवर्ल्ड के दलाल संरक्षित करते हैं और इसमें मदद करने में कर्नाटक पुलिस भी पीछे नहीं है। यहां सेक्स रैकेट यानी अंडरवर्ल्ड के दलाल असम और बंग्लादेश से बहला फुसला कर या यहां आने वाली ऐसी लड़कियों का किडनेप करने के बाद उनको सेक्स के धंधे में धकेल देते हैं। जिसमें इनकी मदद कर रही है कर्नाटक पुलिस। 24 अप्रैल 2017 के दिन मेरा आंखों देखा हाल भी पुख्ता हो गया जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर ये खुलासा कर दिया कि कर्नाटक पुलिस के अधिकारी इस पूरे रैकेट को फलने फूलने में मदद कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि बैंगलुरू पुलिस के हैड कॉंस्टेबल करीबसप्पा को सेक्स रैकेट को चलाने वालों की मदद करने और उन दलालों से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। हैरानी इस बात को लेकर होगी कि कर्नाटक पुलिस के कुछ अधिकारी सेस्क रैकेट को स्थापित करने और उनको खूफिया तरीके से संचालित करते रहने के लिए मदद करते हुए इस रैकेट के मुख्य मास्टरमाइंड के दलालों से इसका हर माह प्रोफिट का कुछ हिस्सा लेते हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक के बैंगलोर में ही प्रतिदिन करीब 10 हजार डॉमेस्टिक टूरिस्ट आते जाते हैं। बैंगलोर में प्रतिदिन करीब 10 से 12 लड़कियों को प्रोस्टीट्यूशन के धंधे के लिए किडनेप कर लिया जाता है। जिसमें कई बच निकलने में कामयाब हो जाती हैं कई इस दलदल में हमेशा के लिए समा जाती हैं।

वो रिहाइशी जगह जिन का खुलासा हो चुका है कि पुलिस की मदद से चल रहा था सेक्स रैकेट

लोगों की तमाम शिकायतों के बाद जब मजबूरी में वहां कि पुलिस ने मिको लेआउट कॉलोनी में एक घर पर छापा मारा तो सेक्स रैकेट चलाने वाले मौके पर धरे गए। इस लेआउट में तीन महिलाओं को किडनेप करके रखा हुआ था। जिन्हें छुड़ाया गया। दूसरी कॉलोनी है, बैंगलोर यूनिवर्सिटी के नजदीक का क्षेत्र, उल्लाल सेटेलाइट क्षेत्र, बीटीएम लेआउट, बैंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक के आस-पास, टू और थ्री स्टार होटल्स। टू और थ्री स्टार होटल्स में एक कमरा ऐसा होता है जहां बाहर से ताला लगा हुआ होता है औऱ यहां से भी सेक्स रैकेट चलता है।

कर्नाटक इन जगहों पर लड़कियों को किडनेप कर चल रहा था सेक्स रैकेट

18 अप्रैल 2017 के दिन कर्नाटक पुलिस को कई शिकायतों के बाद बीटीएम लेआउट में छापा मारना पड़ा। इस छापे में कुछ महिलाओं को किडनेप कर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ये महिलाएं बैंगलोर काम के ढूंढते हुए आईं थीं लेकिन इन्हें प्रोस्टीट्यूशन के लिए दलालों ने बेच दिया। अन्य राज्यों से आने वालीं महिलाओं को किडनेप कर बेच दिया जाता है। जिसमें पकड़े गए उसमान का काम महाराष्ट्र के क्षेत्र से महिलाओं को बहला फुसला कर प्रोस्टीट्यूशन के लिए बेचना था। वहीं नरेश सिंह, प्रवेज खान और शरवन का काम भी अन्य राज्यों से आने वालीं लड़कियों को बेचना और किडनेप कर सेक्स का धंधा करने के लिए मजबूर करना था। ये दलाल ऑनलाइन फोन नंबर अपलोड कर और वहां से क्लाइंट लाते हैं। छुड़ाई गईं लड़कियों की शिकायत के आधार पर बीटीएम लेआउट कर्नाटक पुलिस के कई अधिकारियों पर पुलिस इंक्वारी चल रही है। वहीं इस बात के पुख्ता सबूत भी मिल चुके हैं कि कर्नाटक पुलिस के कई अधिकारी इस रेकैट में शामिल हैं। अग्रहारा सेंट्रल जेल के भी कुछ अधिकारी इसमें हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें मास्टरमाइंड कई माफिया हैं जो सीधे अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं। 12 जुलाई 2012 को डीएनए में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अपरपेट पुलिस इंस्पेक्टर लोकेश्वर के निर्देशन में बैंगलोर की उल्लाल सेटेलाइट टाउन क्षेत्र में स्थित एक घर पर छापा मारा था। जिसमें से अपरहरण की हुई पांच लड़कियों को छुड़ाया गया। ये क्षेत्र बैंगलोर यूनिवर्सिटी के नजदीक का है। रेस्क्यू कराई गई एक लड़की रेशमा जिसे इस धंधे में धकेलने के लिए किडनेप किया हुआ था, उसने बताया कि बिसास नाम के एक शख्स ने उसे जॉब दिलाने के बहाने बेच दिया और किडनेप कर प्रोस्टूट्यूशन का धंधा करने पर मजबूर किया।

10 हजार में बेचते हैं और किडनेप कर कराते हैं धंधा और कमाते हैं 30 हजार रुपए प्रति ग्राहक

माफिय़ाओं के दलाल लड़कियों को बहला फुसला कर या नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 हजार रुपए में बेच देते हैं। जिन्हें एक कमरे में किडनेप करके रखा जाता है। उसके बाद अपने नीचे के दलालों के जरिए फोन नंबर्स लड़कियों के नाम से ऑनलाइन अपलोड करते हैं, जिसके बाद प्रति ग्राहक 25 से 30 हजार रुपए में सेक्स का धंधा करवाते हैं। इसमें ज्यादातर लड़कियां विभिन्न राज्यों के गरीब तबके औऱ असम या बंग्लादेश से होती हैं।

विक्टिम ने बताया पुलिस भी होती है इसमें शामिल

कर्नाटक ही नहीं दक्षिण भारत में अन्य जगह पर भी कुछ इस तरह का मामला पकड़ में आया था।  राशी (बदला हुआ नाम) विजयवाड़ा काम के लिए आई थी। उस समय राशी को पता नहीं था कि वो सेक्स के धंधे में किडनेप कर धकेल दी जाएगी। राशी बताती है कि वह एक साल पहले रोजगार के लिए वहां आईं विजयवाड़ा पहुंचीं जहां उसे ऑटो रिक्शा चालक ने नौकरी दिलाने का वादा किया औऱ 10000 हजार रुपए में एक शोभारानी क बेच दिया। राशी जब वहां से छूटकर आईं तो उन्होंने शिकायत के दौरान ये भी बताय कि इसमें पुलिस भी शामिल रहती है। कर्नाटक पुलिस ने भूख हड़ताल पर ही लगा दिया था देशद्रोह, अपने ही पुलिस कर्मी पर, अमेरिका ने बनाई रिपोर्ट – 

शर्म है कि भारत को अमेरिका को वर्ष 2016 में बताना पड़ा कि कैसे कानून व्यवस्था और पुलिस को काम करना चाहिए, वर्ष 2016 में अमेरीकी स्टेट ने मानवाधिकार आयोग रिपोर्ट में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया गया कि कैसे कर्नाटक पुलिस ने 2 जून के दिन कर्नाटक पुलिस ने कानून की मर्यादा तोड़ते हुए कर्नाटक पुलिस एसोसिएशन प्रेजीडेंट शशीधर वेणुगोपाल और वर्किंग पुलिस फैमिली वेल्फेयर कमेटी सदस्य बसावराज कोरावंकर को तब अरेस्ट कर लिया जब वह कम तंख्वाह की वजह से सैलरी में बढ़ोतरी और पुअर वर्किंग कंडीशंस को सुधारने की मांग सरकार से कर रहे थे। अरेस्ट करने के बाद कर्नाटक पुलिस को कुछ चार्जेस नहीं सूझे तो उसने देशद्रोह के चार्जेस अपने ही पुलिस कर्मियों पर लगा दिए। ये जानते हुए कि साधारण स्ट्राइक में देशद्रोह जैसा चार्ज लगाकर चार्जशीट मुमकिन ही नहीं है। ये मुद्दा अमेरिका ने अपने धन्यार्थ करते हुए भारत की स्थिति पर चिंता जताई। ऐसे कई मामले हैं जिस पर मैं तफ़सील से बैठकर लिखूंगा जो अमेरिका ने अपने ध्यानार्थ किए हुए हैं। कहीं ऐसा न हो कि 60-70 बरसों में उपनिवेशवाद का दौर वापस आ जाए और इस बार इंग्लैंड समर्थित अमेरिका देश वर्ल्ड वॉर की तैयारी कर दे।
Direct from American state human rights report 2016
On June 2, Karnataka police arrested Karnataka Police Association president Shashidhar Venugopal and Working Police Families Welfare Committee member Basavaraj Koravankar. The men were organizing a law enforcement strike to protest low wages and poor working conditions. The men were charged with sedition as well as various sections of Essential Services Maintenance Act (ESMA) and Police Acts. The arrested were yet to be released on bail at the time of reporting.

Other Sources with ground reporting: https://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/cop-running-hi-tech-sex-racket-held/articleshow/58334039.cms https://www.youtube.com/watch?v=Ru-FjqewQPc https://timesofindia.indiatimes.com/city/vijayawada/prostitution-racket-busted-police-role-under-scanner/articleshow/64702679.cms https://www.dnaindia.com/bangalore/report-gangs-of-bangalore-sex-and-the-city-and-the-elusive-mafia-1713940 https://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/walking-the-cruel-cold-streets-of-majestic/article4995246.ece https://www.deccanherald.com/content/618325/majestic-subway-prostitution-den.html https://www.oneindia.com/2011/08/07/two-sex-racket-arrested-in-bangalore.html http://post.jagran.com/search/flesh-trade-of-camels-in-bangalore http://post.jagran.com/search/flesh-trade-of-camels-in-bangalore http://www.newindianexpress.com/cities/vijayawada/2018/jun/24/si-suspended-for-ignoring-complaints-against-prostitution-racket-in-city-1832763.html https://indianexpress.com/article/cities/pune/cops-bust-prostitution-racket-at-chinchwad-massage-parlour-5183833/ https://indianexpress.com/article/cities/kolkata/sex-racket-case-bjd-suspends-ex-mla-after-his-arrest-in-kolkata-5243171/ https://www.mid-day.com/articles/illegal-bangladeshi-immigrants-ending-up-as-prostitutes-in-bangalore/135054 https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-karnataka/police-constable-arrested-on-charge-of-helping-gang-run-prostitution-racket/article18197038.ece https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-karnataka/Actor-held-in-raid-on-hotel/article15528122.ece https://m.dailyhunt.in/news/india/english/news+karnataka-epaper-newskarn/police+bust+cop+aided+hi+tech+sex+racket+in+btm+layout+nab+four-newsid-66644194 https://www.thenewsminute.com/article/karnataka-congress-district-president-arrested-over-alleged-sex-work-racket-76383 http://www.newindianexpress.com/cities/bengaluru/2017/apr/24/head-constable-held-in-sex-racket-in-bengaluru-1597059.html   https://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/cop-running-hi-tech-sex-racket-held/articleshow/58334039.cms https://www.youtube.com/watch?v=Ru-FjqewQPc https://timesofindia.indiatimes.com/city/vijayawada/prostitution-racket-busted-police-role-under-scanner/articleshow/64702679.cms https://www.dnaindia.com/bangalore/report-gangs-of-bangalore-sex-and-the-city-and-the-elusive-mafia-1713940 https://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/walking-the-cruel-cold-streets-of-majestic/article4995246.ece https://www.deccanherald.com/content/618325/majestic-subway-prostitution-den.html https://www.oneindia.com/2011/08/07/two-sex-racket-arrested-in-bangalore.html http://post.jagran.com/search/flesh-trade-of-camels-in-bangalore http://post.jagran.com/search/flesh-trade-of-camels-in-bangalore http://www.newindianexpress.com/cities/vijayawada/2018/jun/24/si-suspended-for-ignoring-complaints-against-prostitution-racket-in-city-1832763.html https://indianexpress.com/article/cities/pune/cops-bust-prostitution-racket-at-chinchwad-massage-parlour-5183833/ https://indianexpress.com/article/cities/kolkata/sex-racket-case-bjd-suspends-ex-mla-after-his-arrest-in-kolkata-5243171/ https://www.mid-day.com/articles/illegal-bangladeshi-immigrants-ending-up-as-prostitutes-in-bangalore/135054 https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-karnataka/police-constable-arrested-on-charge-of-helping-gang-run-prostitution-racket/article18197038.ece https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-karnataka/Actor-held-in-raid-on-hotel/article15528122.ece https://m.dailyhunt.in/news/india/english/news+karnataka-epaper-newskarn/police+bust+cop+aided+hi+tech+sex+racket+in+btm+layout+nab+four-newsid-66644194 https://www.thenewsminute.com/article/karnataka-congress-district-president-arrested-over-alleged-sex-work-racket-76383 http://www.newindianexpress.com/cities/bengaluru/2017/apr/24/head-constable-held-in-sex-racket-in-bengaluru-1597059.html

Exit mobile version