Site icon Youth Ki Awaaz

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | Suraksha Bima Yojana or PMSBY

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana or PMSBY In Hindi | Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download |  Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PDF | www.jansuraksha.gov.in | Check Status @ http://www.jansuraksha.gov.in/ |

आज हम आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( Suraksha Bima Yojana ) के बारे में बताने जा रहे हैं. PMSBY आपके भविष्य की सुरक्षा हेतू बनाई गई है. ये सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बीमा पॉलिसी है. इस योजना की घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली जी ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की थी. भारत की बहुत सी जनसंख्या ऐसी है जिनके पास कोई भी जीवन बीमा नहीं है. इसलिए प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गई. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को सामने रखा हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जायेगा. तो चलिए बताते हैं क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ?

What is Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana ?

PMSBY योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है. इस पॉलिसी के तहत दुर्घटना के समय मृत्यु या अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल तक वेलिड रहेगी.इस योजना को प्रति एक साल बाद Renew करवाना होगा. PMSBY योजना के तहत म्रत्यु और पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये अथवा आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी. इस योजना के साथ 18 से 70 वर्ष तक का व्यक्ति जुड़ सकता है. योजना से जुड़ने पर धारक को 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि Premium के तौर पर देनी होगी.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्यता ( Eligibility )

  1. PMSBY योजना के लिए 18 से 70 वर्ष तक का व्यक्ति ही लाभ उठा सकता है.
  2. इस योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है.
  3. यदि किसी उपभोक्ता के पास 1 या एक से अधिक बचत खाते हैं, तो वे किसी एक बचत खाते के जरिये PMSBY योजना से जुड़ सकते है.

How to Apply for Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले धारक को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना होगा. इसके बाद हर साल 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा. इतनी सी प्रक्रिया के बाद आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के Benefit

  1. ये योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही है.
  2. PMSBY के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा मिलेगा. इसके साथ ही आपको आंशिक नुकसान पर एक लाख रुपए का बीमा दिया जायेगा.
  3. इस योजना के तहत Holder को सिर्फ 12 रुपये प्रति वर्ष यानी 1 रुपये हर महीने की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी.
  4. आने वाले समय में Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी.
  5. इस योजना से जुड़ने के बाद धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी.

PMSBY Premium Payment

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए उपभोगता को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा. जो धारक के बैंक से सीधे ही काट लिए जायेंगे.

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana के तहत दिया जाने वाला कवरेज

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Options

PMSBY योजना से जुड़ने के लिए दो आप्शन है.

पहला आप्शन 

  1. हर साल 1 जून से पहले फॉर्म भरे जाते हैं.
  2. जब फॉर्म जमा हो जायेगा तब बैंक प्रीमियम राशि आपके खाते से काट लेगा

दूसरा आप्शन 

  1. इस योजना के तहत 2 से 4 वर्ष का लॉन्ग टाइम रिस्क कवरेज मिलेगा.
  2. अगर धारक इस आप्शन को चुनता है तो प्रीमियम राशि हर साल बैंक आपके खाते से खुद काट लेंगे.

PMSBY तिथी क्या हैं ?

धारक को Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana के लिए हर साल 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे.

Application Form for Pradhanmantri Surksha Bima Yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपको Application Form बैंक, बीमा कंपनी या ऑनलाइन वेबसाईट से मिलेगा.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए क्लेम ( Claim )

PMSBY के तहत बीमा राशि के लिए क्लेम करने हेतु आपको एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी और ऑनलाइन वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Features

PMSBY सभी प्रकार की Nominated बीमा कंपनियों और बैंक में शुरू की गई हैं. इसके साथ ही Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana अन्य बीमा कंपनी जो सभी प्रकार की शर्तो के साथ इस योजना को Regular कर रही हैं वे भी PMSBY में शामिल हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वर्तमान समय में SBI बैंक द्वारा शुरू की जाएगी. इसके बाद इस योजना को अन्य निजी बैंक और LIC के साथ जोड़ दिया जायेगा.

Termination Criteria for PMSBY

यदि धारक ने PMSBY में दाखिला लेने के बाद किसी वजह से इसे छोड़ दिया है तो वो फिर से इस योजना को ज्वाइन कर सकता है.

जरुरी मापदंड

  1. PMSBY 70 साल की उम्र में Terminate ( समाप्त ) कर दी जाएगी.
  2. यदि  प्रीमियम की राशि समय पर नहीं दी जाए तो बैंक या बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी बंद की जा सकती है.
  3. यदि उपभोगता के 2 बचत खाते हैं और वह दोनों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ा हुआ हैं यानी दोनों खातों से प्रीमियम की राशि दी गई है, तो बीमा राशि को एक अकाउंट पर ही जारी रखा जायेगा. दुसरे खाते द्वारा दी गई प्रीमियम राशि बंद कर दी जायेगी.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सरकार का Role

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana के लिए सरकार के हर वर्ष नये निर्णय लिए जायेंगे साथ ही बीमा राशि Public Welfare Fund द्वारा दी जाएगी.

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana पर कर सुविधा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अंतर

मुख्य बिंदु                                प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना          प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

  1. प्रीमियम राशि प्रति वर्ष                   12 रूपये प्रति वर्ष                        330 रूपये
  2. कवरेज                                         नियम एक्सीडेंटल                        मृत्यु कवरेज
  3. आयु सीमा                                     18 वर्ष से अधिक                        18 वर्ष से 50 वर्ष
  4. कवरेज अवधि                               जब तक सुचारू रखे                      50 वर्ष तक

PMSBY को SMS के द्वारा शुरू करने की प्रक्रिया

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana को SMS द्वारा शुरू करने के लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स हैं. हालांकि अभी इस योनजा को SMS  द्वारा शुरू करने की सुविधा कुछ ही बैंक के पास है जो निम्नलिखित हैं.

  1. ICICI Bank
  2. Axis Bank
  3. Kotak Bank
  4. Dena bank
  5. HDFC Bank

यदि धारक का Bank account इन बैंक में है तो आप बहुत आसानी से SMS द्वारा PMSBY का लाभ ले सकते है. या दुसरे बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI). ये बैंक भी इस योजना का लाभ SMS द्वारा देने की तैयारी कर रही है. जल्द ही आपको इन बैंको के धारक भी इस योनजा का लाभ SMS के द्वारा पाएंगे.

Update ( नवीनतम )

ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण में Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana को जोड़ा गया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस अभियान के तहत PMSBY को प्रोमोट किया जायेगा.

Helpline Number: 1800-110-001  or 1800-180-1111

Exit mobile version