Site icon Youth Ki Awaaz

गलत नीतियों से बढ़ रही अमीरी गरीबी की खाई, गांधी युवा और सतत विकास की थीम पर जारी है शिविर

नई आर्थिक नीति और मैकाले की शिक्षा पद्धति जैसी गलत नीतियों के कारण युवा रोजगार और समाज से दूर हुए हैं | इस कारण देश में अमीरी गरीबी की खाई बढती जा रही है | उक्त विचार अर्थशास्त्री प्रेरणा देसाई एवं शिक्षा समाजशास्त्री श्याम बोहरे ने रखे | इसके पूर्व सुबह के सच में अमरनाथ भाई ने युवाओं का गाँधी विनोबा जयप्रकाश के जीवन मूल्यों से परिचय कराया | यह बातें राष्ट्रिय युवा संगठन के राज्य युवा शिविर के दूसरे दिन गाँधीवादी कार्यकर्ताओं ने कही | सर्वोदय विचारक अमरनाथ भाई ने बताया कि गाँधी जी का मोहन से महात्मा बनने का सफ़र गलतियों से सीखने वाला रहा है | इसलिए युवाओं को उनसे सीखने और खुद को बदलने के लिए प्रयास करने चाहिए |

स्वदेशी और गाँधी जी की बुनियादी शिक्षा है सही विकल्प –

आर्थिक नीति और रोजगार के मसले पर मुंबई की प्रेरणा देसाई ने कहा की पूंजीवाद , निजीकरण आधारित आर्थिक ढांचे के कारण गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है | यहाँ कीमत किसान नहीं कंपनी कोर्पोरेट तय कर रहे हैं इसलिए युवा और किसान दोनों आत्महत्या कर रहे हैं | आपने इसके लिए अपने गाँव पड़ोस में बनी स्वदेशी वस्तुओं को उपयोग करने की बात कही |  वर्तमान शिक्षा की स्थिति और विकल्प पर चर्चा करते हुए श्याम बोहरे ने कहा की मैकाले की अंग्रेजी शिक्षा के प्रभाव में हम बाजार के गुलाम बनते जा रहे हैं | इसलिए आज समाज को गांधी जी के बुनियादी शिक्षा की जरूरत है जिसमे मूल्य और हुनर आधारित सामाजिक सीख पर जोर दिया जाता है | चर्चा में शामिल युवाओं ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जो जीवन में काम आये और समाज का भला करे |

युवाओं ने किया श्रमदान –

शिविर में आये युवाओं ने आज फ्रेंड्स रूरल सेंटर परिसर में श्रमदान किया | इसके साथ ही प्रशांत नोगोसे के साथ सुबह प्रकृति प्रार्थना एवं रात्रि में सर्व धर्म प्रार्थना करते हुए मानवता को बचाए रखने का नारा बुलंद किया | इस शिविर में गांधी जी के जीवन दर्शन एवं सर्वोदय विचार से जुड़े हुए विविध पह्लुओं पर युवाओं ने ग्रुप चर्चा की | शिविर सञ्चालन इजराइल बाबू एवं चित्ररेखा साहू ने किया |

शिविर में ग्राम स्वराज्य , खेती पर्यावरण एवं वंचितों का विकास जैसे विषयों पर व्याख्यान के साथ – साथ क्रांति गीत , खेल एवं चौपाल चर्चा , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | यह शिविर फ्रेंड्स रूरल सेंटर रसूलिया होशंगाबाद में 14 जनवरी तक चलेगा जिसमे 65 युवा एवं गांधी जन हिस्सा ले रहे हैं |

Exit mobile version