सवाल पूछकर सवाल पर अड़े रहने में आज रिस्क हो गया है, दोस्त तुरंत कह देते हैं कि अर्नब गोस्वामी ना बनो ज़्यादा। नेशन वांट्स टू नो वाले अर्नब। पेट्रिओटिज़्म और नैशनलिज़्म जैसे शब्दों से भरी पत्रकारिता के बीच अर्नब ने पाकिस्तान को भी कई बार सबक सिखा ही दिया है। अर्नब गोस्वामी ने Daily Post पंजाबी को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है और वो मरते दम तक देशहित में काम करते रहेंगे। अर्नब यह भी बता रहे हैं कि किसी भी पत्रकार को पहले देशभक्त होना चाहिए और एक साज़िश के तहत असहमति का अधिकार कम होने की बात की जाती है। अर्नब ने दावा किया है कि उन्होंने नए जर्नलिज़्म की शुरुआत की है। अर्नब ने रवीश कुमारे के स्क्रीन काला करने वाले एपिसोड को भी ड्रामा बताया। देखिए पूरा इंटरव्यू।
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें