Site icon Youth Ki Awaaz

फेसबुक वाली देशभक्ति निभाते है

सुनो हिन्दुस्तां वालो वहाँ घाटी में फिर इक हमला बड़ा हुआ है ,

पठानकोट और उरी वाला जख्म वो फिर से हरा हुआ है ,,

चलो चलो अब हम हमारे हिस्से की फेसबुक वाली देशभक्ति दिखाते है ,

Facebok व्हाट्स एप पर शहीदों के शव की फोटो सजाते है ,,

 

वहाँ उसके बूढ़े माँ बाप जवान बीवी उसके चीथड़े सँभालते है ,

चलो हम सब आज शाम उसके नाम का केंडल मार्च निकालते है ,,

मार्च वाली फोटो लेके  फिर अपने इंस्टा facebook pr लगाते है ,

अरे उसके 300 like आ गए , चलो देखता हूँ मेरे कितने आते है ,,

किसी के घर के लालो को आसमानी परिंदा करते है,

अरेरे हम इस देश के नेता है चलो कड़ी निंदा करते है ,,

अरे सैनिक तो मरते रहते है माही अब हम अपना धर्म निभाते है ,

चुनाव बहोत नजदीक है चलो मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाते है ,,

अरे यार facebok अपडेट को बहोत दिन हुए नयी फोटो लगाते है ,

चलो चले आज शहीदों की चिता पर दो फूल चढ़ा आते है ,,

आज फेसबुक पर लाइक के लिये शहीदों की फोटो लगाओगे ,

फितरत जानता हूँ तुम्हारी की कल तुम ये सब भूल जाओगे ,,

जो इतनी ही मोहब्बत हमसे करते हो तो तुम मेरी माँ के पास जाना ,

हर राखी पर तुम अपनी कलाई लेके मेरी बहना के पास जाना ,,

जब उठे मेरी अर्थी तो बाबा को कन्धा थाम लेना ,

मेरे छोटे बच्चे रोये तो उनको बाहो में उठा लेना ,,

जो निभाओ अपने हिस्से की देशभक्ति तो सरेराह उसका इजहार मत करना,

सुनो माही जो सच में मेरी शहादत का दिल से सम्मान करते हो ,

तो ये सब करते हुए फोटो खींचकर मेरी शहादत का अपमान मत करना

Exit mobile version