Site icon Youth Ki Awaaz

मीणा और आदिवासी

मीणा अपने उत्तपत्ति को लेकर अपना सम्बंध वैदिक युग के मत्स्य गणराज्य तथा विष्णु के मत्स्य अवतार से मानते हैं।
भारत सरकार ने इन्हें राजस्थान मे अनुसूचित जनजाति तथा मध्यप्रदेश मे OBC Category मे रखा है।
2016 मे Meena और Mina शब्द पर विवाद होने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार से जवाब माँगा था,पर राजस्थान मे मीणाओ का राजनीतिक दबदबा मजबूत होने के कारण,मीणाओं का विरोध न BJP करती है और न ही काँग्रेस, नतीजा यह हुआ कि राजस्थान सरकार ने Meena और Mina को एक माना।
परन्तु आज अनुसूचित जनजाति वर्ग मे मीणाओं का दबदबा एकतरफा है चाहे IAS,IFS,IES परीक्षा हो मीणा ST वर्ग मे 70-80% सीटो पर कब्जा कर लेतें हैं।
देश मे किसी भी समुदाय का आरक्षण पर एकतरफ़ा कब्जा देश के लिए उचित नही है। यह एक गंभीर मसला है इस पर लोगों और सरकार को विचार करने की जरुरत है।
पिछले साल फरवरी 2018 मे BJP सरकार ने म.प्र. मे मीणाओं को अनुसूचित जनजाति मे शामिल करने के लिए शिवराज
सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से अनुसंशा किया है,जबकि मध्यप्रदेश मे मीणाओं की सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक स्थिति मजबूत है।
अगर इनको ST वर्ग मे शामिल किया जाता है तो मध्यप्रदेश के पिछड़ी हुई जनजातियों को नुकसान होगा।
म.प्र. के साथियों सरकार के इस रूख का विरोध करें और यदि मीणाओं को मध्यप्रदेश सरकार ST वर्ग मे शामिल करती है तो लड़ाई के लिए तैयार रहिये।
अभी हाल मे UPSC CSE -2018 का रिजल्ट घोषित हुआ है उसमें चयनित मीणा परीक्षार्थियों की सूंची…।।।

Exit mobile version