Site icon Youth Ki Awaaz

आपके सहयोग की आवश्यकता है

All the political parties in the country did not get tired of giving big speeches to the youth before the party elections. But in the Lok Sabha elections, a single party has not given the youth the opportunity to fight the Lok Sabha. Large amount of money is required to contest the Lok Sabha or assembly elections. The budget to spend in elections is Rs 50 lakhs. Generous educated young Shawlal activists like us are unable to contest elections because of such expenses and the common man loses the chance to choose a good representative.
 Then the time passes through the entire five years temple, mosque, cow, poverty, unemployment, black money jumla and big scandals. For the strengthening of democracy and the country, educated youth will have to contribute themselves. Friends, I am contesting the Assembly elections (2020) from Narpatganj (Bihar) of Araria District. We all hope financial cooperation for the sake of contesting the elections firmly. This is not possible without the cooperation of all of you. In 2006, the Government of India included the Araria District in the most backward districts of the country. Even after 12 years the situation is not very good.
It is dependent on agriculture mainly due to the fact that there is very little factory here, due to which unemployment is a major problem here. Even bigger problem is the flood that is coming every year. No concrete move has been taken so far. In 2011, there were floods in 19 districts of Bihar, which included Araria, and about 90 people died in the flood, in the last 18 years, in Araria, due to floods, two hundred The people who have been killed but on this big problem neither the government is getting alert nor the local public representatives.
 I am playing a role in active politics by establishing a social organization “Bihar Vikas Yuva Morcha” in the district. In the catastrophic floods last year, where the living representatives were missing, both my colleagues and I were confronted with the challenges of the common people.
 In such a situation, I want to go as an alternative to the people of Araria Narpatganj assembly. So, cooperate as much as we can and encourage the youth to move forward in politics. Jai Yuva Jai ​​Bihar
************************************
साथियों देश के सभी राजनीति पार्टी चुनाव से पूर्व युवाओं  को लेकर बड़े बड़े भाषण देते थकते नही थे । लेकिन लोकसभा चुनाव में एक भी पार्टी ने युवाओं को लोकसभा लड़ने का मौका नही दिया है । लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता पड़ती है । चुनाव में खर्च करने का बजट 50 लाख रुपये है । हम जैसे मेहनती पढे-लिखे युवा शोसल एक्टिविस्ट इतने खर्च के वजह से  चुनाव लड़ने में असमर्थ हो जाते हैं और आम आवाम अच्छे प्रतिनिधि चुनने का मौका गवां देती है । फिर पूरे पांच साल मंदिर, मस्जिद, गाय,गरीबी,बेरोजगारी ,काला धन जुमला और बड़े बड़े घोटालों के बीच समय गुजर जाता है ।  लोकतंत्र और देश की मजबूती  के लिए शिक्षित युवाओं को अपनी भागीदारी देनी होगी ।
दोस्तों मैं अररिया जिला के नरपतगंज (बिहार) से विधानसभा चुनाव (2020) लड़ रहा हूँ । मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए आप सभी से आर्थिक सहयोग की उम्मीद करता हूँ । आप सबों के सहयोग के बिना यह संभव नही है । 2006 में भारत सरकार ने अररिया जिले को देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल किया था . 12 साल बाद भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं .यहां के आवाम प्रमुख रूप से कृषि पर निर्भर है यहां पर बहुत कम कल कारखाने है जिसकी वजह से बेरोजगारी यहां की एक बड़ी समस्या है .
उससे भी बड़ी समस्या हर साल आने वाली बाढ़ है . जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है .2017 में बिहार के 19 जिलों में बाढ़ आई जिसमें अररिया भी शामिल था और बाढ़ में करीब 90 लोग की मौत हुई पिछले 18 सालों में अररिया में बाढ़ की चपेट में आने से दो सौ से ज्यादे लोग मारे जा चुके हैं लेकिन इस बड़ी समस्या पर ना ही सरकार सचेत हो रही है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि।
सच तो यह है कि अररिया राजनीतिक नायक विहीन है ।मैं  जिला में एक सामाजिक संगठन “बिहार विकास युवा मोर्चा” की स्थापना कर सक्रिय राजनीति में भूमिका निभा रहा हूँ । बीते वर्ष आये प्रलयकारी बाढ़ में जहां जीते हुए प्रतिनिधि गायब थे वही मैं और मेरे सहयोगी कई चुनौतियों का सामना कर आम जनता के बीच जुटे हुए थे ।
ऐसे में अररिया के नरपतगंज विधानसभा की जनता के बीच मैं एक विकल्प के तौर पर जाना चाहता हूं । इसलिए जितना हो सके हमे सहयोग करें और युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें । जय युवा जय बिहार

 

“जय हिंद”
श्री प्रसेनजीत कृष्ण
अध्यक्ष, बिहार विकास युवा मोर्चा
अररिया,बिहार
https://bvym.co.in
https://wp.me/p7LGyi-cu
Exit mobile version