Site icon Youth Ki Awaaz

बिहार के पूर्वी चम्पारण लोकसभा चुनाव से संबंधित पोस्ट ।

अनुजाति /जनजाति के भाइयों एवं बहनों:-
मोतिहारी मे 5बार सांसद रहने वाला देश का कृषि मंत्री जो चुनावी मौसम मे अब आपके बीच वोट मागने आयेगा जब वो या उसके अन्धभक्त चमचे आपके बीच आयेंगे उससे कुछ सवाल जरुर पूछना
? 1. आप सांसद रहते हुए अनुजाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवन सह सतर्कता समिति के बैठक मे कितनी बार भाग लिए
? 2. आपने सांसद रहते अनुजाति/जनजाति के विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के लिए अपने सांसद राहत कोष की कितनी राशि कहा कहा खर्चा किए
? 3. अपने सांसद मद से 22. 5%की राशि कहा कहा खर्च किए ।
? 4. जिले का एक मात्र अंबेडकर छात्रावास चांदमारी मे छात्रों के विकास के लिए या हॉस्टल के विकास के लिए क्या किए
? 5. जिले का धरोहर अंबेडकर भवन के विकास के लिए क्या किए
? 6. अनुजाति जनजाति के छात्रों के एकमात्र आवासीय विद्यालय सुगाव के बिकास के लिए क्या किए
? 7. अनुजाति/जनजाति के विकास के संसद मे कितनी बार आवाज उठाए ।
? 8. केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने संविधान बदलने की बात कही आप चुप क्यों रहे उनके खिलाफ संविधान का अपमान करने के लिए क्या कारवाई किए
? 9. संविधान जलाने वाले के खिलाफ आपके द्वारा क्या कारवाई किए
? 10. कितने अनुजाति जनजाति के लोगों कृषि एवं रेल परामर्शदात्री समिति या अञ समितियों मे भागीदारी दिलवाए
? 11. 13 पॉइंट्स आरक्षण मुददे पर मौनी बाबा क्यों बने रहे।
? 12. जब 10% आरक्षण बिल पास हुआ तो आप चुपचाप क्यों रहे ।
? 13. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मे अनुजाति आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया आप मौन क्यों रहे ।
? 14. आप पांच साल मे एक भी दलित बस्ती एकबार भी नही गए क्यों
? 15. जब दो दिन मे सवर्ण आरक्षण बिल लोकसभा एवं राज्यसभा मे ला दिए तो प्रमोशन मे आरक्षण बिल क्यों नही लाए।
16. कृषि मंत्री रहने के बावजूद भी मोतिहारी चीनी मिल के लिये कोई कार्रवाई क्यों नहीं किये जिससे की किसानों को कल्याणकारी कार्य होना समझा जाये।
? इन सभी प्रश्नो का अगर सांसद एवं उसके अन्ध जबाब नहीं देते हैं तो पूछिए की तब आपको अनुजाति/ जनजाति का वोट क्यो दे ?हमारा वोट संविधान की रक्षा के लिए होनी चाहिए ।

Exit mobile version