Site icon Youth Ki Awaaz

महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की महिलाकर्मी सड़क पर, केजरीवाल सरकार सुस्त

 

दिल्ली में निर्भया केस के बाद सरकार के द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 (Women Helpline Number 181) का गठन किया गया. जिसमें पिछले 5-6 साल से 25 महिला कर्मचारी काम कर रही थी. वो सभी पिछले 30 दिन से दिल्ली सचिवालय के बाहर धरना पर बैठी हैं. आज जैसे ही हमें जानकारी मिली तो हम उनसे मिलने पहुचें. उन्होंने जो बताया वो चौंकाने वाला ही नहीं बल्कि दिल्ली सरकार का शर्मनाक चेहरा उजागर करता हैं.

जब हमने उनसे पूछा कि आखिर क्या वजह हैं जो आपलोग यहां भरी गर्मी ने सड़क किनारे पिछले 30 दिनों से धरने पर बैठे हैं? क्या केजरीवाल साहब से बातचीत हुई? क्या स्वाति मालीवाल मिलने आई? उनके बाद जो भी उन्होंने बताया वो चौकानें वाला था. उन्होंने कहा कि उन सभी 25 कर्मचारियों को खुद दिल्ली सरकार ने रखा था. मगर अभी एक महीने Women Helpline Number 181 कीसेवा एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया. जिसके बाद धोखे से उनको उनका कर्मचारी बना दिया गया.

इसके आलावा बहुत कुछ बातचीत हुई और उन्होंने जो चौंकाने वाली जानकारी दी, इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल वर्कर वौइस् डॉट इन पर देख सकते हैं.

Exit mobile version