Site icon Youth Ki Awaaz

वाराणसी के जाम से दो चार हुए CM योगी, कमच्छा में रेंगती नज़र आयी फ्लीट

नारस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में मौजूद हैं। दिन में संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन और उसके बाद गढ़वाघाट आश्रम में स्‍वामी शरणानंद से मुलाकात के बाद वापस लौटते समय सीएम का काफिला वाराणसी के जाम में फंस गया।

मुख्‍यमंत्री के फ्लीट के जाम में फंसते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। इसके बाद फटाफट सड़क पर उतरकर पुलिसकर्मियों और सीएम सुरक्षा में तैनात जवानों ने जैसे-तैसे जाम खुलवाया तब जाकर उनका काफिला वहां से निकल पाया। कमच्छा स्थित जल-कल कार्यालय के बाहर लगे इस जाम में कुछ देर के लिये सीएम का काफिला रेंगता नज़र आया।

Exit mobile version