Site icon Youth Ki Awaaz

पुलवामा में शहादत

नंबर एक…. कहां गए लोगों के human rights की वकालत करने वाले वकील क्यों सैनिकों का कोई right नही ? गोली चलाने के आदेश देते हो कभी उनकी तरह गोली खाकर देखो तब पता लगेगा साले तुम्हारे आदेश की पालना करते करते हम ना जाने कितने सैनिकों को खो चुके//// नंबर दो….. भारतीय सैनिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किस मंत्रालय की है ? जनता के पैसे का सदुपयोग भारतीय सैनिकों पर करते तो वो air lines का प्रयोग कर लेते ना… पहले तुम अपनी जेबें तो भर लो///// नंबर तीन….. कहां है वो United nation की नीतियों का बड़ा सा राजपत्र ? जिसमें सभी देशों को मिलकर आतंकवाद से लड़ना है ऐसा लिखा…साले पड़ोस में ही वो आतंक मचा रहा तुम्हारे यूनाइटेड नेशन्स के आतंकी नीतियों की धज्जियां उड़ाता हुआ….कल को विदेश में आतंकी हमला होगा तो साले हमारे अखबारों में अंतराष्ट्रीय न्यूज़ बनकर आता ….हमारा भारत वीर जवानों के लिए रो रहा आज अब आओ पड़ोसी मुल्क आतंकवाद पर दो दो हाथ करने////// नंबर चार…. आओगे अब गरीबी और रोजगार पर लुभावने वायदे लेकर ? घंटा तुम्हे वोट देंगे… अब जो कुर्सी पर है या कुर्सी चाहता अगर किसी के भी राज में राष्ट्र विरोधी नारे या लोग दिख गए तो देखना तुम कुर्सी पर बैठने लायक नहीं रहोगे….. नंबर पांच…. कानून एक आतंकी को फांसी देने में तो इतने दिन लगा जाता अब क्या हमारी तरफ से वार में भी रहम दिखाओगे ? इतने जवान शहीद करवा दिए इतने अगर देश के अन्दर के कमीनों को मार देते तो तुम्हारा कौन सा जमीर तुम्हे गालियां दे देता अब खुश हो आतंक की निन्दा करके…मिल गई कलेजे को ठंडक मुआवजा घोषित करके हमेशा की तरह///////तुम्हारी सुरक्षा एजेंसियों की चूक किसी की जिंदगी को लौटा सके तो लौटा दे करदे ये एहसान साला जब देश में पनाह दे रखी है तो पड़ोसी तो नोचकर खाएंगे ही….और दो सब कुछ फ्री में…हमारा ही खाएंगे साले और हमारे ही जवानों पर आजमाएंगे… खत्म करो ये देश के गद्दारों को..तभी बचा पाओगे देश के वीरों को?? पाकिस्तान_कश्मीरी अतांकी_देश के अलग अलग राज्यो में छुपे साले आतंकी खुफिया और साथ साथ उन नेताओ को भी निकालकर मारो जो देश के विरोधी है तब उम्मीद करना मुंह खोलकर जनता के सामने बोलने की अब बहुत हुआ?

Exit mobile version