Site icon Youth Ki Awaaz

सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था ।

मै आज आप सभी के बीच एक बात रखने जा रहा हू और आपलोग से निवेदन है की शेयर करे और मेरी बातो को सरकार तक पहुंचाए।। बात है स्वास्थ विभाग की जो की बोहोत ही खराब है। जितने भी सरकारी अस्पताल है सब मे चोर लुटेरे भरे है कोई भी स्टाफ अपना कांम सही तरीके से नही करता है, सब के सब सिर्फ वेतन उठाते है।।किसी भी प्राइवेट अस्पताल मे एक सफाई कर्मचारी का वेतन मात्र 8000-10000 होता है और सरकारी अस्पताल के सफाई कर्मचारी का वेतन 20000-25000 होता है फिर भी प्राइवेट हॉस्पिटल ज्यादा साफ रहता है।।ऐसा क्यो? ये सिर्फ मैनेजमेंट के कमी के वजह से होता है जो की सरकारी अस्पताल मे बिल्कुल भी सही नही है।।मै मानता हू की सरकार बहुत सारी सुविधा दे रही है लेकिन क्या सरकार इस चिज पे ध्यान दे रही है की सारा सुविधा जनता को आसानी से मिल रही है या नही।। सरकार को इस चिज पे पुरा ध्यान देना चाहिए।। बिहार मे शीक्षा और स्वास्थ दोनो की हालत बद से बदतर है इसिलिए मेरी सरकार से निवेदन है की कृपया करके पहले ये दोनो पे ध्यान दे क्यू की अमीरो को तो कोई दिक्कत नही है लेकिन हम जैसे मिडिल क्लास और बीपीएल परिवार प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्चा नही उठा सकते है इसिलिए हमलोगो को सरकारी अस्पताल जाना परता है जहा जाके मरीज की और मरीज के साथी की गिन्जन हो जाती है।।सरकार चाहे कुछ फी ले ले लेकिन व्यवस्था सही कर दे। अन्त मे यही कहूंगा की अगर लोग शिक्षित और स्वस्थ रहेंगे तभी बिहार भी आगे बढ़ेगा इसिलिए सरकार इन दोनो विभाग पे ध्यान दे खास कर के सरकारी अस्पतालों पे।। अगर मेरी बात गलत हो तो कमेंट मे मुझे सही करे और अगर मेरी बात सही है तो शेयर करे।।।
धन्यवाद?

बाबुल सुरी

Exit mobile version