Site icon Youth Ki Awaaz

आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाना है, तो हमें आज ये कदम उठाने होंगे

पर्यावरण को बचाना तो सब चाहते हैं लेकिन आगे आकर कुछ लोग ही बखूबी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हैं। यह काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि ऐसे लोग ही पर्यावरण को अभी तक ज़िंदा रखे हुए हैं।

ओज़ोन परत में छेद होने का असर अमेरिका भोग चुका है, जिससे वहां की सरकार ने एक हफ्ते में कम-से-कम एक दिन साइकिल का प्रयोग करने का सराहनीय कदम उठाया। इसका दूरगामी असर यह हुआ कि कुछ समय बाद ही ओज़ोन परत में छेद कम होता गया।

यह बात सही है कि सरकार की भी ज़िम्मेदारी बनती है लेकिन एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें भी अपना फर्ज़ बखूबी निभाना चाहिए। किसी एक व्यक्ति या संस्था के जागरूक होकर कदम उठाने से पर्यावरण की स्वच्छता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर वास्तव में पर्यावरण को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना है, तो सबको आगे आना होगा।

सरकार के लिए कुछ ज़रूरी सुझाव

ऊपर दिए गए सुझावों को अगर लागू किया जाए तो अधिकतम दस सालों के अंदर पर्यावरण सामान्य हो जाएगा और ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा संतुलित हो जाएगी।

Exit mobile version