Site icon Youth Ki Awaaz

तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ा नंदी, क्रेन की मद्द से उतारा गया

कानपुर। बुधवार को पनकी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर नंदी (बेल) चढ़ गया, जिसे देख लोग हैरान रहे गये। बेल सीढ़ियों के सहारे छत पर कब पहुंच गया किसी को पता नहीं चल सका। हालांकि की उसे उतारने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। घंटों की प्रयासों के बाद क्रेन की मद्द से उसे उतारा जा सका।
पनकी थाना क्षेत्र में साइड नम्बर तीन में शारदा ट्रेडर्स कंपनी के नाम से तीन मंजिला बिल्डिंग हैं। बुधवार को बिल्डिंग की छत पर एक नंदी बेल पहुंच गया। बेल को छत पर देख स्थानीय लोग हैरान रहे गये। काफी प्रयासों के बाद जब उसे सीढ़ियों से नहीं उतारा जा सका तो पुलिस प्रशासन को क्रेन बुलवानी पड़ी। क्रेन के जरिये काफी मशक्कत के बाद नंदी बेल को उतारा जा सका।

Exit mobile version