Site icon Youth Ki Awaaz

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

फोटो साभार-अमित

फोटो साभार-अमित

लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने 11 सितंबर को छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।   समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ना होने की स्थिति में भीख मांग कर कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।

गौरतलब है कि समाजवादी छात्र सभा ने प्रियंका यादव के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा की नेता प्रियंका यादव ने कहा कि मांगें ना मानने पर छात्र सभा नागरिक समाज से भीख मांग कर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम करेगी।

अखबार में प्रकाशित खबर।

समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व महामंत्री करुणेश द्विवेदी, महेंद्र यादव, गौरव पांडे, बीनू पाल, वरुणा सैनी, सना उम्मीद, अक्षय कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, अंकुश, अमित कुमार मंडल, समेत तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विद्यार्थियों की मांगें

समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय के कुलपति को यह ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि वह शीघ्र ही संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों के हित में समस्याओं का निवारण करें, नहीं तो वे भीख मांग कर इन कार्यों को अंजाम देंगे। 

Exit mobile version