Site icon Youth Ki Awaaz

लघु उद्यमियों की ऑनलाइन जनगणना करने वाला MSME डाटा बैंक

फोटो साभार- pixabay

फोटो साभार- pixabay

समंक (Data) आधुनिक युग में प्रारंभ से नियोजन व वर्तमान से भविष्‍य की प्रवृत्ति तक अपनी अद्वितीय भूमिका निभाते हैं। जिस स्‍थान पर क्षेत्र विशेष से संबंधित आंकड़े होते हैं, उसे डाटा बैंक कहते हैं। ऐसा ही एक डाटा बैंक एमएसएमई के लिए तैयार किया गया है, जिसे एमएसएमई डाटा बैंक (MSME DATA BANK) कहा जाता है।

भारत सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के विकास आयुक्‍त (एमएसएमई) कार्यालय ने इसे तैयार किया है। इस डाटा बैंक का उद्घाटन अरूण जेटली द्वारा किया गया था। यह भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना से प्रारंभ हो गया है। इसे www.msmedatabank.in पर देखा जा सकता है तथा पंजीकरण भी करवाया जा सकता है। 

यह डाटा बैंक सुशासन के सिद्धान्‍त पर आधारित है ताकि कम-से-कम औपचारिकताएं हो और वातावरण को व्यवसाय सुगम बनाया जा सके। देश के इतिहास में पहली बार एमएसएमई की गणना इस वेब पोर्टल द्वारा की जा सकेगी। इस डाटा बैंक का प्रमुख उद्दश्‍य एक ऐसा एकल स्रोत विकसित करना है, जहां संपूर्ण देश के एमएसएमई की सूचनाएं संकलित हो तथा जिसमें उनकी साख, तकनीकी आवश्‍यकता, कच्‍चे माल व मार्केटिंग की जानकारी हो।

24 घंटे उपलब्‍ध रहने वाला बैंक

एमएसएमई डाटा बैंक में पंजीकरण करना नि:शुल्‍क एवं बेहद आसान है। यह आधार व उद्योग आधार से लिंक है तथा चौबीस घंटे यह सुविधा उपलब्‍ध है। एमएसएमई डाटा बैंक प्रथम डिजिटल अवसंरचना है, जो एमएसएमई के डाटा पर है।

एमएसएमई डाटा बैंक उद्यमियों, समितियों और विकास संस्‍थानों आदि के लिए समान रूप से उपयोगी है। इससे एमएसएमई को कई तरह से लाभ है-

रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया

रजिस्‍ट्रेशन अत्‍यंत सरल व नि:शुल्‍क है। यह ऑनलाइन www.msmedatabank.in पर जाकर कोई भी एमएसएमई इकाई, एमएसएमई विकास संस्‍थान तथा एमएसएमई समितियां अपना रजिस्‍ट्रेशन कर अपना विवरण दे सकती हैं।

एमएसएमई इकाईयों का रजिस्‍ट्रेशन

इकाइयों को अपनी जानकारी ऑनलाइन भरनी होती है, जैसे-

अन्‍य विवरणों में उद्यम बैंक की जानकारी, अन्‍य सुविधाएं यदि कोई हो तो इसका विवरण होता है।

एमएसएमई विकास संस्‍थानों का पंजीकरण

समान वेबसाइट पर ही एमएसएमई विकास संस्‍थानों के पंजीकरण की भी सुविधा है। यहां जो विवरण उन्‍हें भरने होते हैं, उनमें विकास संस्‍थानों का नाम, पैन नंबर, भौगोलिक दायरा, पता व संपर्क की जानकारी एवं संपर्क सूत्र आदि का विवरण होता है।

समितियों के लिए पंजीकरण

देश भर में कई ऐसी एमएसएमई समितियां हैं, जो एमएसएमई के लिए सामूहिक रूप से कार्य कर रही हैं। इनके पास अपने सदस्‍यों की जानकारी होती है। इन समितियों को पंजीकरण करवाते समय कई जानकारी देनी होती है।

जैसे- समिति का नाम, पंजीकरण संख्‍या, स्‍थापना वर्ष, ई-मेल, वेबसाइट, समितियों के पास रजिस्‍टर, सूक्ष्‍म इकाईयां, लघु इकाईयां, मध्‍यम इकाईयां, एस.सी. इकाईयां, एस.टी. इकाईयां, महिला इकाईयां, संपर्क व्‍यक्ति व संपर्क सूत्र आदि का विवरण।

Exit mobile version