Site icon Youth Ki Awaaz

दलितों के साथ भेदभाव कब तक?

आज 10 दिसम्बर को पूरा विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप में मना रहा है।
और आज ही के दिन हरियाणा के हिसार में एक दलित छात्रा के साथ शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है ये वो हरियाणा है जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हर गली मोहल्ले में बजता है बड़े बड़े होर्डिंग लगे हुए है उस हरियाणा में एक प्राइवेट स्कूल में दलित मासूम छात्रा के साथ स्कूल के टीचर ने अमानवीय व्यवहार किया है ।
सिर्फ 9 साल की 4th क्लास की छात्रा को सिर्फ इसलिए पूरे स्कूल में मुँह पर कालिख पोत कर घुमाया गया की उसके इंग्लिश विषय मे टेस्ट में पूरे नम्बर नहीं थे । उस बालमन  पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो स्कूल में अपने गुरु को ईश्वर के रुप में देखती है। ऐसे टीचर समाज में टीचर के नाम पर धब्बा है जो इंसान को उसकी जाति और धर्म के आधार पर ऊंचा या नीचा समझते हैं ।
सिर्फ शिक्षा का समान अधिकार देने से ही समाज के वंचित वर्ग मुख्य धारा में नहीँ आएंगे हमें  समाज के लोगो की सोच को बदलने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाना होगा जहां किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति या धर्म के आधार पर समाज में शोषण का सामना न करना पड़े ।

अन्तिमा सिंह

https://m.haryana.punjabkesari.in/haryana/news/sensational-case-dalit-girl-face-blacked-in-private-school-1094369

Exit mobile version